जीत के बाद पहली बार वायनाड दौरे पर राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के मतदाताओं का आभार जताने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे। लोकसभा चुनाव 2019 में जीत हासिल करने के बाद राहुल का यह पहला वायनाड दौरा है।
लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से चुनाव लड़ा था। अमेठी में राहुल को भाजपा की स्मृति ईरानी से हार मिली जबकि संसदीय क्षेत्र वायनाड में उन्हें 4,31,770 मतों से जीत हासिल हुई।
वायनाड के लिए निकलने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस दौरे की जानकारी दी। वे तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार को केरल में रहेंगे। राहुल मल्लापुरम में आज रोड शो करेंगे और इसके बाद एक जनसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
शनिवार को वायनाड में उनका रोड शो होगा। राहुल ने बताया कि तीन दिन में वे 15 जगह स्वागत समारोह में शामिल होंगे।
चुनावों में अपनी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, राहुल ने पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी, लेकिन उनके इस्तीफे को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा अस्वीकार कर दिया गया।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि राहुल इस्तीफा देने के लिए अड़े हुए हैं और उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से ऐसे प्रतिस्थापन की पहचान करने को कहा है जो कुछ ही महीनों में कार्यभार ग्रहण कर सके।
यह भी पढ़ें: 2019 चुनाव में मोदी की दुबारा जीत के मायने बड़े हैं
यह भी पढ़ें: राहुल क्यों दें कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा?
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)