राहुल गांधी ने बताई, अपने ट्वीट्स की सच्चाई
आज कल गुजरात में चुनाव के मौहाल में बहुत तेज़ी देखने को मिल रहा हैं। वहीं, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों मिशन गुजरात अपनी पार्टी कांग्रेस के प्रचार में उतरे हैं, राहुल गाँधी पुरे जोरों के साथ अपनी पार्टी की जीत के लिए हर भरपूर प्रयास लगे हुए है, राहुल गाँधी का उत्तरी गुजरात में आज दौरा था। दूसरे दिन राहुल गांधी ने कांग्रेस के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से बातचीत की और अपने ट्वीट के हमले पर सफाई दी। इस दौरान राहुल ने केन्द्र सरकार पर जीएसटी और नोटबंदी को भी लेकर पूरा निशाना साधा, राहुल गाँधी का कहना है, जब तक ‘गब्बर सिंह टैक्स’ GST में नहीं बदल जाता, तब तक आराम से नहीं बैठूंगा।
सभी जनसभाओं के बारे में बताया
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए बताया कि मेरी सलाह पर ही ट्वीट होती है, उन्होंने कहा कि राजनीतिक मुद्दे पर सारे ट्वीटस मेरे होते हैं। ट्वीट को हैंडल करने के लिए राहुल गाँधी ने 4 लोगो को अपने साथ रखा है, जो उनके कहने पर ट्वीट करते है।
Also Read : फेसबुक पोस्ट पर मचा आतंक, 30 हिन्दू घरों को फूंका
गुजरात के छह जिलों में राहुल गाँधी चुनाव प्रचार करने में लगे हुए है। राहुल ने बताया वो कई जनसभाएं और रैलियां भी करेंगे। इससे पहले राहुल सौराष्ट्र, सेंट्रल गुजरात और दक्षिण गुजरात का चुनावी दौरा कर चुके हैं। इससे पहले शनिवार को राहुल बनासकाठा के मशहूर अंबाजी मंदिर भी गए थे, वहां उन्होंने आरती की और वही से गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर भी गए।
उत्तरी गुजरात में राहुल गांधी का दूसरा दिन
राहुल ने ट्वीट करके कहा था कि पांच स्लैब के साथ, यह गब्बर सिंह टैक्स है, लेकिन एक टैक्स से यह जीएसटी है. न तो गुजरात, ना ही भारत को गब्बर सिंह टैक्स की जरूरत है। कांग्रेस ने भाजपा को स्पष्ट कहा है कि 18 प्रतिशत सीमा और साधारण टैक्स वाला एक टैक्स होना चाहिए।
भारत को गब्बर सिंह टैक्स नहीं, सरल GST चाहिए। कांग्रेस और देश की जनता ने लड़कर कई वस्तुओं पर 28% टैक्स ख़त्म करवाया है।18% CAP के साथ एक रेट के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा। अगर भाजपा ये काम नहीं करेगी, तो कांग्रेस करके दिखाएगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 11, 2017
Also Read : सोशल मीडिया में वायरल हो रही ट्रैफिक पुलिस की हैवानियत
अमेठी से सांसद राहुल ने कहा कि ‘गब्बर सिंह टैक्स’ ने गुजरात और देश के अन्य भागों में छोटे और मंझोले कारोबारियों को बहुत नुकसान पहुंचाया है। वो इस GST टैक्स की वजह से लोगों में हो रही दिक्कत को ख़तम करेंगे। गुजरात दौरे में राहुल गाँधी लोगो से जुड़ने और कांग्रेस की जीत के लिए हर कोशिश करने में जुटे हुए दिखाई दे रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)