‘कुछ तो झोल है राफेल डील में…इसलिए पीएम नहीं दे रहे जवाब’
सरकार और विपक्ष के बीच राफेल विमान सौदे को लेकर घमासान जारी है। एक ओर जहां केंद्र सरकार इस सौदे को गोपनीयता का हवाला देकर सार्वजनिक करने से बच रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस इसमें घोटाले का आरोप लगा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर सरकार पर हमला जारी रखा और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं क्योंकि कुछ न कुछ गड़बड़ी तो हुई है।
‘बुनियादी सवालों से भाग रहे हैं पीएम मोदी’
संसद में कल के प्रधानमंत्री के भाषणों का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह बात साफ हो गई है कि प्रधानमंत्री बुनियादी सवालों का जवाब देने के इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी जवाब नहीं दे रहे हैं, दाल में कुछ तो काला है। राहुल ने कहा कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहले घोषणा की थी कि वह राफेल विमान की खरीद का दाम राष्ट्र को बतायेंगी किन्तु वह अब यह कह रही हैं कि वह ऐसा नहीं करेंगी क्योंकि यह सरकारी गोपनीयता है। राहुल ने सवाल किया, ‘इनमें से कौन से दोनों बयान सही हैं।’
Also Read : ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, कहा…
‘तीन सवाल के जवाब अभी तक नहीं आए’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने मोदी से तीन सवाल पूछे थे। इनमें विमान का दाम तथा एक सरकारी कंपनी से छीनकर एक व्यवसायी को यह करार देना शामिल है। राहुल ने कहा कि मगर अभी तक कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘इसका केवल एक जवाब हो सकता है और वह है कि दाल में काला है।’ बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा था कि राफेल सौदे को लेकर जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा और गोपनीयता से जुड़ा मामला है।
(साभार-एनडीटीवी इंडिया)