नामांकन पत्र पर फंसे राहुल गांधी, 22 अप्रैल को होगी सुनवाई
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के नामांकन पत्र को लेकर सियासत तेज हो गई है। निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन को रद्द करने की मांग की है। मामले पर आगे की कार्यवाही के लिए 22 अप्रैल की तारीख तय की गई है।
राहुल गांधी द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्र के विरुद्ध ये आपत्ति प्रत्याशी ध्रुव लाल ने दाखिल की है। उन्होंने कहा कि उनके निवास के बारे में हमें यह जानकारी मिली है कि वह भारतीय नहीं है, दूसरे देश के हैं। इस संबंध में दस्तावेज मिले हैं।
सारी आपत्ति की होगी जांच-
उन्होंने बताया कि सारे दस्तावेज हमने शिकायती पत्र के साथ लगाए हैं। हमें निर्वाचन अधिकारी ने समय दिया है। 22 तारीख को सारी आपत्ति की जांच होगी। जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि गांधी परिवार आजाद के पहले से पूरा इतिहास रहा है। उनकी भारतीयता पर, उनकी नागरिकता पर, उनकी राष्ट्रीयता पर कोई सवाल कोई प्रश्न नहीं उठा सकता। ये ओछी मानसिकता का प्रतीक है। कानूनी रूप से जो जवाब होगा वो जवाब दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की नागरिकता पर छह माह में केंद्र सरकार करे फैसला: हाईकोर्ट
यह भी पढ़ें: अमेठी से कानपुर तक आज बजेगा प्रियंका गांधी का डंका, ये होगा ख़ास
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)