पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी को टिप्पणी पड़ी महंगी, इस नेता ने दर्ज कराया मुकदमा
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिस वजह से राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया है। बता दें कि यह केस देवरिया जिले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने दर्ज कराया है। इस केस की अगली सुनवाई पांच अप्रैल को होगी।
राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज
कांग्रेस के अधिवेशन में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को लेकर जिस तरह की टिप्पणियां की हैं, वह पूरे देश के लिए अपमानजनक है। राहुल जी की टिप्पणी पीएम की गरिमा के प्रतिकूल, अशोभनीय और आपत्तिजनक थी, तमाम मीडिया समूहों ने भी राहुल गांधी के बयान को लेकर सवाल खड़े किए थे।
Also Read : नीरव मोदी को ढूंढने के लिए ईडी ने मांगी इंटरपोल की मदद
देवरिया में जनसामान्य में राहुल गांधी के बयान को लेकर दिख रही नाराजगी के बाद मैने आज देवरिया की जिला अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का एक केस दायर किया।
Also Read : अब बिहार के नवादा में भड़की हिंसा
अदालत ने केस दर्ज कर लिया और इस केस में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को होगी। अपनी याचिका में मैने राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने दर्ज कराया केस
इस मामले में जब बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि “देवरिया जिले में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ जो टिप्पणी की है, वह बेहद अशोभनीय और पूरे देश के लिए अपमानजनक है। राहुल गांधी की टिप्पणी पीएम की गरिमा के प्रतिकूल थी, जो वहां की जनता में दिखाई दे रही थी। इसी वजह से मैने देवरिया जिले की अदालत में उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है।“