रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, अर्जुन पासी के परिजनों से की मुलाकात…

0

रायबरेली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. वहां उन्होंने नसीराबाद इलाके में हुई एक हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय के लिए आश्वासन दिया. रायबरेली के फुरसतगंज एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और उसके बाद वह अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा सहित अन्य नेताओं के साथ रायबरेली के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पिछवरिया गांव रवाना हो गए.

10 दिन पहले हुई थी अर्जुन पासी की हत्या…

गौरतलब है कि अर्जुन पासी की 10 दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब तक पुलिस छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, कहा जा रहा है कि सातवां आरोपी विशाल सिंह ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि है जो अभी भी फरार है. परिजन लगातार विशाल की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं.

जातिगत हुआ मामला…

बता दें कि अब यह मामला दलित बनाम सवर्ण हो गया है. इसका कारण है कि अर्जुन पासी दलित समुदाय से और हत्या करने वाले सवर्ण जाति से हैं. इतना ही नहीं चंद्रशेखर रावण ने पीड़ित परिवार के लिए 50 लाख रूपयों के मुआवजे की मांग की है. दूसरी ओर हत्या की इस घटना के बाद अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा की अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल अर्जुन पासी के घर पहुंचा था और उनसे मुलाकात की थी.

ALSO READ: Rajeev Gandhi jayanti: राजीव के 6 बड़े फैसले, बदल गयी भारत की तस्वीर…

सपा प्रतिनिधि ने भी की थी मुलाकात…

गौरतलब है कि 17 अगस्त को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोहनलालगंज से सांसद आरके चौधरी की अगुवाई में 11 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल अर्जुन पासी के घर भेजा था. नगीना सांसद चंद्रशेखर ने भी अपना एक प्रतिनिधि पीड़ित के घर भेजा था. नेताओं ने परिवार की वीडियो कॉल पर चंद्रशेखर से बात भी कराई थी.

ALSO READ : Kolkata Rape Case: CJI ने ममता सरकार, पुलिस और अस्पताल पर उठाए सवाल, जानें …

आरोपी के समर्थन में उतरी करणी सेना…

वहीं, इस मामले में आरोपी विशाल सिंह के समर्थन में सवर्ण सेना व करणी सेना आ गई है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हजारों की संख्या में लामबंद होकर नेताओं ने इस मामले में निर्दोष को न फंसाए जाने की मांग की है और मामले की निष्पक्ष जांच करने की लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More