राहुल ने प्रियंका-वाड्रा के संग की चीनी राजदूत से मुलाकात?
सीमा पर तनाव के बीच चीनी राजदूत से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मुलाकात को लेकर सफाई का दौर जारी है। अब कांग्रेस ने ऐसी किसी मुलाकात में प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की मौजूदगी से इनकार किया है।
कांग्रेस की सफाई, फूड फेस्टिवल की है फोटो
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर पर भी सफाई दी है। कांग्रेस का दावा है कि जो तस्वीर चीनी राजदूत से मुलाकात का नाम देकर वायरल किया जा रहा है वो दरअसल एक फूड फेस्टिवल की है।
राहुल ने ट्वीट करके इस मसले पर सफाई दी थी
इससे पहले राहुल गांधी ने खुद ट्वीट कर इस मसले पर सफाई दी थी। सिक्किम में भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच चीनी राजदूत से मुलाकात को लेकर आलोचना झेल रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा था कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी लेना मेरा काम है। उन्होंने अपने ट्वीट में चीनी राजदूत से मुलाकात की बात कूबली थी। वहीं उन्होंने लिखा था, ”मैंने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, पूर्वोत्तर के कांग्रेसी नेताओं और भूटान के राजदूत से भी मुलाकात की.”
It is my job to be informed on critical issues. I met the Chinese Ambassador, Ex-NSA, Congress leaders from NE & the Bhutanese Ambassador
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 10, 2017
इस बीच भारत स्थिति को शांत करने के लिए अपनी तरफ से कोशिश कर रहा है। माहौल को ठंडा करने के लिए कूटनीतिक रास्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मंगलवार को संसद में विदेश मामलों की स्थाई समिति के सामने यह बात विदेश सचिव एस जयशंकर ने सदस्यों को बताई. स्थाई समिति की बैठक 2 घंटे से ज्यादा चली और इसमें विस्तार से चीन के साथ तनातनी पर चर्चा हुई। इस समिति के अध्यक्ष कांग्रेस के नेता शशि थरूर हैं और राहुल गांधी भी इसके सदस्यों में शामिल हैं।