Rahul Gandhi Nomination: रायबरेली में राहुल गांधी आज करेंगे नामांकन…
मां सोनिया के साथ हुए रवाना, नामांकन के दौरान ये लोग रहेंगे मौजूद
Rahul Gandhi Nomination: सियासत में लम्बे समय चल रहा अमेठी – रायबरेली सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर सस्पेंस खत्म होने के साथ ही यह तय किया गया है कि, राहुल गांधी रायबरेली से और अमेठी से सोनिया गांधी के करीबी माने जाने वाले केएल शर्मा चुनाव लड़ने वाले हैं. इस एलान के बाद आज ही राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने वाले हैं. जिसके लिए राहुल अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रायबरेली के लिए रवाना हो गए है. बता दें कि, इस सीट से सोनिया गांधी 2004 में लोकसभा चुनाव जीती थी. वही शुक्रवार को पार्टी द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि, गांधी परिवार से जुड़े हुए किशोरी लाल शर्मा अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं. गांधी परिवार की गैर-मौजूदगी में, शर्मा ने दोनों प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों का नेतृत्व किया.
राहुल गांधी के रायबरेली के नामांकन के दौरान ये लोग रहेगे मौजूद
पार्टी ने अनुसार, राहुल गांधी के नामांकन के दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी समेत पार्टी के कई नेता भी उपस्थित रहेंगे. शुक्रवार को दोनों उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इन दोनों सीटों पर पांच चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. आज, शुक्रवार (3 मई), नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है.
कांग्रेस के लिए रायबरेली सीट क्यों है खास ?
2019 के चुनाव में कांग्रेस यूपी में सिर्फ एक सीट जीत सकी थी, वो थी रायबरेली सीट. यही वह सीट है जिससे सोनिया गांधी ने संसद में प्रवेश किया था. इस बार सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं. वे राजस्थान से राज्य सभा जा चुकी हैं. साल 2019 में सोनिया गांधी ने कहा था कि, यह उनका अंतिम लोकसभा चुनाव होगा. वे 1999 में कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद वे अमेठी से पहली बार चुनाव जीती थी, साल 2004 में वह पहली बार रायबरेली से चुनाव जीतीं. कुल मिलाकर सोनिया गांधी पांच बार सांसद चुनी गईं.
Also Read: LokSabha Elections: अमेठी-रायबरेली सीट के सस्पेंस पर लगा विराम…
भाजपा ने रायबरेली से इसको बनाया उम्मीदवार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार से पार्टी में इन दोनों सीटों पर दावेदारों के नामों पर बहस चल रही थी, जो परंपरागत रूप से गांधी-नेहरू परिवार के सदस्यों के पास हैं. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली में अपना उम्मीदवार घोषित किया. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी ने सिंह को मात दी थी, वही गुरुवार देर शाम गौरीगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पोस्टर और बैनर भी लाए गए. भाजपा नेता स्मृति ईरानी पहले से ही अमेठी से नामांकन कर चुकी हैं.