खोखले शब्‍द, झूठे वादे, पीएम मोदी की ‘नो एजेंडा’ चीन यात्रा

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने पीएम नरेंद्र मोदी के चीन दौरे पर तंज कसा है। कर्नाटक चुनाव प्रचार में व्यस्त राहुल ने पीएम को अपना तंज भरा समर्थन देने की भी घोषणा की है। राहुल ने यहां कहा कि पीएम चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से ‘नो अजेंडा’ बैठक में डोकलाम और चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर जैसे दो मुद्दों पर जरूर बात करें और इसके वह उनका समर्थन करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय चीन दौरे पर वुहान शहर में हैं। यहां वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से 24 घंटे में 6 बार मिलने वाले हैं।

35 हजार करोड़ चोरी करने वालों को बीजेपी ने दे दिया टिकट

राहुल गांधी ने कहा कि मैं लिखकर देता हूं, चीन के दौरे पर पीएम मोदी डोकलाम के मुद्दे पर एक भी शब्‍द नहीं बोलेंगे। उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक का 35 हजार करोड़ रुपये चोरी करने वाले रेड्डी ब्रदर्स को बीजेपी ने टिकट दे दिया।

खोखले शब्‍द, झूठे वादे

कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने के बाद बंतवाल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘देश में बलात्‍कार की घटनाएं हो रही हैं और मोदी जी चीन के राष्‍ट्रपति के साथ झूला झूल रहे हैं। आप देखना, चीन में मोदी जी के मुंह से डोकलाम पर एक शब्‍द नहीं निकलेगा। यह है 56 की इंच की छाती। खोखले शब्‍द, झूठे वादे।’

नो अजेंडा’ चीन यात्रा

राहुल गांधी ने पीएम मोदी की चीन यात्रा पर तंज कसते हुए ट्वीट भी किया है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है, ‘प्रिय प्रधानमंत्री आपकी ‘नो अजेंडा’ चीन यात्रा को टीवी पर देखा। आप तनाव में दिख रहे हैं। आपको याद दिला दूं…1-डोकलाम 2-पीओके से गुजरने वाला चीन पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर। भारत आपसे इस अहम मुद्दों पर बातचीत करते सुनना चाहता हूं। आपको हमारा समर्थन है।’

राहुल गांधी ने कहा कि CBI अब ‘सेंट्रल ब्‍यूरो ऑफ इल्लीगल मानिंग’ हो गया है। रेड्डी ब्रदर्स ने 35 हजार करोड़ रुपये कर्नाटक से चोरी किया है और उन्‍हीं को नरेंद्र मोदी ने टिकट दे दिया है।’ उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह और अरुण जेटली किसानों का नहीं बल्कि देश के 15 उद्योगपतियों का कर्ज केवल माफ करेंगे।

‘बीजेपी के नेताओं से अपनी बेटियों को बचाओ’

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि पूरी दुनिया में पेट्रोल का दाम गिर रहा है लेकिन भारत में यह लगातार बढ़ रहा है। उन्‍होंने कहा, ‘पेट्रोल खरीदने पर उसका पैसा सीधे नरेंद्र मोदी जी के मित्रों के जेब में जाता है।’ देश में रेप की बढ़ती घटनाओं पर भी राहुल गांधी ने हमला बोला। उन्‍होंने कहा, ‘पीएम मोदी का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं का नारा बदल गया है। अब देश भर के माता-पिता बीजेपी नेताओं से बेटी को बचा रहे हैं। नया नारा हो गया है- बीजेपी के नेताओं से अपनी बेटियों को बचाओ।’

Also Read : शी जिनपिंग से पीएम मोदी ने की मुलाकात, बोले, स्टडी टूर पर आया हूं

उन्‍होंने कहा कि नीरव मोदी, विजय माल्‍या देश का हजारों करोड़ रुपये लेकर भाग गए लेकिन चौकीदार ने कुछ नहीं किया। राहुल ने कहा , ‘जहां भी नरेंद्र मोदी जी जाते हैं, वहां नफरत फैलाते हैं।’ कांग्रेस अध्‍यक्ष ने दावा किया कि पिछले घोषणापत्र में कांग्रेस पार्टी ने कहा था, उसका 90 प्रतिशत पूरा करके दिखाया है।

चीन पहुंचे हैं पीएम मोदी

बता दें, पिछले साल चीन तिब्बत की चुंबी घाटी स्थित डोकलाम में सड़क बनाना चाहता था। डोकलाम भूटान का भूभाग है। यहां सड़क बनाने की चीन की कोशिशों का भूटान और भारत, दोनों ने ही विरोध किया था। भारत और चीन की सेनाएं कई दिनों तक आमने-सामने आ गई थीं। बाद में राजनयिक दौर की बातचीत के बाद दोनों सेनाएं अपनी जगह से पीछे हट गईं। इस बीच विवादों के समाधान के लिए पीएम मोदी गुरुवार रात चीन पहुंचे हैं जहां उनकी चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक बातचीत होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More