राहुल गांधी बांट रहें मोहब्ब्त, ट्रक में बैठकर दिल्ली से पहुंचे चंडीगढ़, ड्राइवर की सुनी समस्या

0

लखनऊ : कर्नाटक चुनाव जीतने के बाद से ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी इन दिनों मोहब्ब्त बांटते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी कभी दिल्ली की सड़कों पर दिख जाते हैं तो कभी कर्नाटक में घर-घर जाकर लोगों से मिलते दिखाई देते हैं। लोगों में मोहब्बत बांटने के राहुल गांधी के ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किये जा रहे हैं। इस बीच सोमवार को राहुल गांधी ट्रक की सवारी करते दिखाई दिए। राहुल गांधी का ट्रक में सवार होते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग राहुल गांधी की तारीफे भी कर रहे हैं।

दिल्ली से ट्रक में बैठे राहुल गांधी

बताया जा रहा है कि वीडियो सोमवार रात का है। राहुल गांधी दिल्ली से ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से शिमला के लिए निकले थे। रास्ते में उन्होंने अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में यात्रा की। यानी राहुल दिल्ली से ट्रक पर सवार हुए और अंबाला होते हुए चंडीगढ़ पहुंचे। कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इसका वीडियो शेयर कर राहुल गांधी की तारीफ की है। कांग्रेस के मुताबिक, उन्होंने अपनी इस यात्रा में ड्राइवरों के मुद्दों और उनकी समस्याओं को भी समझने की कोशिश की।

राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों की सुनी समस्या

बता दें, बेंगलुरू में डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के साथ सवारी करने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाल ही में हरियाणा के अंबाला में ट्रक ड्राइवरों के साथ सवारी करते देखा गया। ट्रक ड्राइवरों के साथ सवार कांग्रेस नेता की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने कहा कि ट्रक ड्राइवर्स की समस्याओं को जानने के लिए उनके बीच पहुंच जाना और उनसे बात करना ये सिर्फ राहुल गांधी ही कर सकते हैं।

कांग्रेस सांसद ने लिखा- ये सिर्फ राहुल ही कर सकते हैं…

इस वीडियो को कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने ट्विटर अकाउंट में पोस्ट किया गया है। उन्होंने लिखा, ट्रक ड्राइवर की समस्याओं को जानने के लिये उनके बीच पहुंच जाना और फिर उनके साथ एनएच-1 पर ट्रक की सवारी करते हुए उनसे बातें करना, ये सिर्फ राहुल गंधी ही कर सकते हैं। कमाल करते हैं आप राहुल जी।

सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल के लिए कविता लिखकर शेयर की

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इसका वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बस में आम नागरिकों से और आधी रात को ट्रक के ड्राइवर से मुलाकात के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि वो इस देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं। उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है। कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है। कोई तो है जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की क़ुर्बानी देने को तैयार है। कोई तो है जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है।

पिता की राह पर चल रहें राहुल गाधी

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार देश के छोटे तबके के लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी उन्होंने बेंगलुरु में एक डिलीवरी बॉय के साथ स्कूटर की सवारी की थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वहीं अब राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवर के साथ सवारी कर एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है। जिससे लोग राहुल गांधी में उनके दिवंगत पिता पूर्व पीएम राजीव गांधी की परछाई देखने लगे हैं।

 

Also Read : कम पढ़े-लिखे हैं भारत के लोकप्रिय राजनेता, मायावती के पास बड़ी डिग्रियां, कभी थी शिक्षिका

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More