स्मृति ईरानी ने किया अमेठी ब्रांड अचार का ‘प्रचार और फिर…
केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के एक ट्वीट के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रोल हो रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि ये ट्वीट देखकर राहुल गांधी को तकलीफ तो बहुत हो रही होगी। बहुत से यूजर्स ये भी लिखने लगे कि कहीं राहुल गांधी इसपर भी अपना दावा ना ठोक दें। दरअसल हुआ ये कि स्मृति ईरानी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अचार की पोटो पोस्ट की। इस अचार का नाम अमेठी पिकल्स है।
इस ब्रांड जिसे अमेठी की महिलाओं ने बनाया है
स्मृति ईरानी ने अमेठी अचार के डिब्बों की तस्वीर ट्वीट करते हुए बताया कि ये अचार अमेठी की महिलाओं द्वारा बनाया गया है। शुक्रवार को अचार का ‘प्रचार’ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया। ट्वीट में स्मृति ईरानी ने लिखा- आने वाला है अमेठी अचार, एक ब्रांड जिसे अमेठी की महिलाओं द्वारा बनाया और विकसित किया गया है।
also read : योगी सरकार ने पेश किया 4 लाख 28 हजार करोड़ का मेगा बजट
इन महिलाओं ने अप्रैल 2017 में लॉन्च हुए प्रधानमंत्री कौशल केंद्र की मदद से इस ब्रांड को बनाया है।स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर लोगों के काफी कमेंट्स आ रहे हैं। बहुत से यूजर्स स्मृति ईरानी के इस ट्वीट पर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं तो वहीं बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जो राहुल गांधी को खरी-खोटी सुना रहे हैं।आपको बता दें कि यूपी में अमेठी की संसदीय सीट कांग्रेस की पारंपरिक सीट है।
हालांकि वो चुनाव जीतने में सफल नहीं हो सकीं
इस सीट पर पिछले कई बार से कांग्रेस की ही जीत होती रही है। खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस लोकसभा सीट से चुनकर संसद पहुंचते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने स्मृति ईरानी को अपना उम्मीदवार बनाया था। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को कड़ी टक्कर दी थी हालांकि वो चुनाव जीतने में सफल नहीं हो सकीं।
जनसत्ता
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)