गुजरात में अखिलेश, सपा प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे जनसभा
एक तरफ राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करने में व्यस्त हैं दूसरी तरफ उनके दोस्त और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव गुजरात कूच कर गए हैं। अखिलेश यादव गुजरात चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के प्रचार में जनसभा और रोड शो करेंगे। गुजरात में समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
विधानसभा में दोपहर 1 बजे जनसभा के संबोधित करेंगे
गुजरात में अखिलेश यादव द्वारिका जिले में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां उनकी सभा दोपहर बाद 3 बजे शुरू होगी। द्वारिका में ही उनका रात्रि विश्राम होगा. इसके बाद 5 दिसंबर को जामजोधपुर विधानसभा में दोपहर 1 बजे जनसभा के संबोधित करेंगे।
also read : गोरखपुर में लहराएगा UP का सबसे ऊंचा तिरंगा
फिर शाम 4 बजे वह लालपुर विधानसभा जामनगर में रोड शो करेंगे। 6 दिसंबर की सुबह अखिलेश यादव 11 बजे से उपलेट विधानसभा थोराजी में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4 बजे मुद्रा विधानसभा मण्डवी में जनता को संबोधित करेंगे।
वहीं कांग्रेस महज 7 सीटों पर सिमट गई थी
बता दें कि गुजरात में कुल 182 सीटों पर इस वक्त चुनाव हो रहे हैं। 2012 विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 119, गुजरात परिवर्तन पार्टी के 2, कांग्रेस के 57, जेडीयू का 1, एनसीपी का 1, और 2 निर्दलीय प्रत्याशी जीते थे। 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था। लेकिन चुनाव में इस गठबंधन को बुरी हार झेलनी पड़ी। जहां समाजवादी पार्टी को 47 सीटें मिलीं, वहीं कांग्रेस महज 7 सीटों पर सिमट गई थी।
(साभार – न्यूज 18)