धर्म पर्सनल है, हम धर्म की दलाली नहीं करते : राहुल
सोमनाथ मंदिर में गैर-हिंदू रजिस्टर में नाम दर्ज होने को लेकर उठे विवाद पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि धर्म जैसी निजी बातों का वह व्यापार नहीं करते हैं और न ही हम इसकी दलाली करना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि सोमनाथ मंदिर के विजिटर पर उन्होंने हस्ताक्षर किया था।
वह निजी रखते हैं और इसका व्यापार नहीं करते
साथ ही आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों ने दूसरी बुक में उनका नाम लिख दिया। गुजरात चुनाव से पहले राज्य में प्रचार कर रहे राहुल ने भावनगर में दादी इंदिरा और अपने परिवार को शिव भक्त बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने धर्म को लेकर किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसी चीज है जिसे वह निजी रखते हैं और इसका व्यापार नहीं करते।
also read : अमेरिका नागरिकता हासिल करने में मेक्सिकैन के बाद भारतीय नंबर दो
हम इन चीजों के बारे में बोलते नहीं है। हम धर्म की दलाली नहीं करना चाहते हैं। हम इसका राजनीतिक इस्तेमाल भी नहीं करना चाहते हैं।’ गुजरात में प्रचार के दौरान मंदिरों के दर्शन को निकले राहुल का नाम बुधवार को सोमनाथ मंदिर में गैर-हिंदू रजिस्टर में दर्ज पाया गया था। इसे लेकर बीजेपी ने राहुल पर खूब सवाल उठाए थे।
सिर्फ हिंदू नहीं बल्कि जनेऊधारी हिंदू बताया था
बाद में कांग्रेस ने मामले में सफाई देते हुए कहा था कि राहुल का नाम रजिस्टर में बाद में जोड़ा गया। कांग्रेस ने बीजेपी पर मुद्दे को लेकर साजिश करने का आरोप भी लगाया था। राहुल ने मामले में चुप्पी तोड़ते हुए गुरुवार को खुद को शिव भक्त बता दिया है। इससे पहले राहुल के बचाव में उतरे कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी के हिंदू होने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि पीएम हिंदुत्व छोड़ चुके हैं और वह सच्चे हिंदू नहीं हैं। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने राहुल को सिर्फ हिंदू नहीं बल्कि जनेऊधारी हिंदू बताया था।
(साभार – एनबीटी)