”राहुल गांधी तो क्या उनके पापाजी भी धारा 370 को नहीं हटा सकते”- भजन लाल शर्मा

0

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा अपने बयान की वजह से एक बार फिर से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं, बीते शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान भजन लाल शर्मा ने राहुल गांधी को लेकर ऐसा बयान दिया है कि, यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है. इस दौरान भजन लाल शर्मा ने धारा 370 को लेकर कहा है कि, ”राहुल गांधी तो क्या उनके पापा जी धारा 370 को नहीं हटा सकते हैं.” हालांकि, अब इस बयान की लिपापोती में कहा जा रहा है कि, इस दौरान उनकी जबान फिसल गयी और वो गलत लाइन बोल गए. उन्हे ये लाइन बोलनी ही नहीं थी, बल्कि उन्हें बोलना था कि, ”कश्मीर में धारा 370 की बहाली नहीं हो सकती”

वायरल हुआ भजन लाल का बयान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के वीडियो में देखा जा सकता है कि, वे किसी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं . इस दौरान वे धारा 370 पर बात करते हुए कहा कि, आपसे पूछना चाहता हूं कि, धारा 370 हटना चाहिए क्या? अरे पीछे तक बताएं. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश के कलंक को हटाने का काम किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने इस देश के कलंक को हटाने का काम किया, लेकिन जम्मू कश्मीर के अंदर कल आपने देखा होगा, ये कांग्रेस के लोग उनके साथ खड़े हैं और कह रहे हैं कि धारा 370 को हटाएंगे”

इसके आगे”आर्टिकल 370 पर उन्होंने सवाल के लहजे में पूछा, ”क्या ये 370 को हटा पाएंगे क्या? प्यार से पूछना चाहता हूं. राहुल गांधी आपकी तो बात छोड़िए, आप अपने पापाजी को भी लेकर आ जाएं तो भी जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हट सकती है. ये जिस तरह की बात करते हैं. इन्होंने हमेशा देश के विरोध में बात की है.”

पहले भी फिसली चुकी भजन लाल शर्मा की जबान

हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब भजन लाल की जबान फिसली है बल्कि इस तरह के जुबानी हादसे भजन लाल शर्मा जी के साथ होते ही रहते हैं. इससे पहले राजस्थान में इसी साल बजट घोषित होने के बाद जब सीएम शर्मा प्रेस कांफ्रेस को संबोधित कर रहे थे तो, उन्होंने ऊंट को राष्ट्रीय पशु बता दिया था. जिसके बाद उनका यह राष्ट्रीय पशु ऊंट वाला बयान जमकर वायरल हुआ था.

Also Read: SA vs IND: डरबन में हुआ भारत के राष्ट्रगान का अपमान, भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसे बचाई गरिमा..

चुनावी रैली में फिसली थी जुबान

इसके अलावा पीएम मोदी की जनसभा में भी भजन लाल की जबान फिसल गयी थी और उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. दरअसल, बात लोकसभा चुनाव 2024 को दौरान की है जब वह एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तो भजन लाल ने कहा था कि, ”राजस्थान ने भाजपा को 2014 से लेकर 2025 तक 25 – 25 सीटें दी है.” इस बयान के बाद सफाई में कहा गया था कि, सीएम को 2019 बोलना था लेकिन जबान फिसलने की वजह से वे 2019 को 2025 बोल गए. इतना ही नहीं 2023 दिसंबर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में दिए गए भाषण में भजन लाल ने पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी के बजाय पीएम मोदी को ही श्रद्धांजलि दे दी थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More