“प्रधानमंत्री का हर भाषण झूठ का होता है अंबार”
पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी का करारा पलटवार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लोकसभा और राज्यसभा में दिए गए भाषण को लेकर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनावी मंच हो या संसद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर भाषण सिर्फ ‘झूठ का अंबार’ होता है. राहुल गांधी का ये बयान पीएम मोदी के कांग्रेस पर हमला बोलने के बाद आया है. पीएम मोदी ने राज्यसभा में संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था. उससे पहले उन्होंने मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई थी.
कांग्रेस आउटडेटेड और आरक्षण की जन्मजात विरोधी-पीएम
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को ‘आउटडेटेड’ और आरक्षण का ‘जन्मजात विरोधी’ बताया. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के पतन के लिए संवेदनाएं प्रकट करते हुए ‘प्रार्थना’ की कि वह अगले आम चुनाव में 40 सीट बचा ले.
राहुल गांधी पर पीएम मोदी का हमला
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर निकले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्हें ‘कांग्रेस के युवराज’ के नाम से संबोधित करते हुए उन्हें ऐसा ‘नॉन स्टार्टर’ बताया जो न तो लिफ्ट हो पा रहे हैं और ना ही लॉन्च.
राहुल गांधी ने किया पलटवार
इसके बाद राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘‘चुनावी मंच हो या संसद, प्रधानमंत्री का हर भाषण सिर्फ ‘झूठ का अंबार’ होता है. वह अपने झूठ, अपनी तालियों और अपनी मीडिया के बीच इतने मग्न हो गए हैं कि जनता से जुड़ा हर सवाल उन्हें क्रोधित कर देता है. क्रोध विकास की नहीं, विनाश की गारंटी है.’’
IDBI Vacancy 2024: आईडीबीआई बैंक ने निकाली 500 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
बता दें कि राज्यसभा में पीएम मोदी ने एक के बाद एक कई मुद्दों पर कांग्रेस को जमकर घेरा. जिसमें पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे की चुटकी लेते हुए कहा, “मैं उस दिन तो नहीं कह सका, लेकिन मैं खड़गे जी का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. मैं उस दिन उनकी बातें बहुत ध्यान से और आनंद से सुन रहा था. लोकसभा में हमें मनोरंजन की जो कमी खल रही थी, वह उन्होंने पूरी कर दी.”