इस्तीफे के बाद वर्किंग मोड में राहुल गांधी, हार की समीक्षा करने जाएंगे अमेठी
लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से संसदीय सीट हारने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 जुलाई को अमेठी का दौरा करेंगे। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 52,000 से अधिक मतों से हराया था।
पार्टी सूत्रों की मानें तो राहुल अपनी हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। इस लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से जीत हासिल की थी। माना जा रहा है कि इस दौरान उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी आ सकती हैं।
राहुल गांधी ने पहली बार अमेठी से साल 2004 में चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। इसके बार वो 2009 और 2014 में भी यहां से सांसद चुने गए। इस बार उन्हें इस सीट से हार का मुंह देखना पड़ा।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की मिली करारी हार की ज़िम्मेदारी राहुल गांधी ने ली थी। इसके चलते उन्होंने 3 जुलाई को पार्टी अध्यक्ष पद से औपचारिक तौर पर इस्तीफ़ा दे दिया। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से पार्टी में इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है।
कांग्रेस के युवा चेहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही पीसीसी चीफ पद से इस्तीफा दे चुके हैं। राहुल गांधी के इस्तीफे के एक दिन बाद ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। दीपक बाबरिया, विवेक तन्खा सहित कई पदाधिकारी भी सभी पदों से इस्तीफा दे चुके हैं।
यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग!
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद, मानहानि मामले में मिली जमानत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)