काशी में आज राहुल-अखिलेश भरेंगे हुंकार, जनसभा के लिए 30 हजार फीट में बन रहा पंडाल
वाराणसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज यानि मंगलवार को वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों नेताओं की जनसभा मोहनसराय गंगापुर में शाम 5 बजे से होगी. बता दें कि 30 हजार फीट में जर्मन हैंगर से पंडाल बनाया जा रहा है. वाराणसी संसदीय क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं से कार्यकर्ताओं को पहुंचाने की तैयारी चल रही है.
Also Read : बीएचयू और विद्यापीठ के छात्रों ने रोजगार के सवाल पर मोदी सरकार को घेरा
20-20 हजार की भीड़ को जुटाने का दिया लक्ष्य
सपा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में होने वाली जनसभा में हर विधानसभा को 20-20 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. करीब 1 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने की तैयारी पूरी हो गई है. निरीक्षण के दौरान सपा के पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी के मुताबिक भीड़ को देखते हुए मजबूत बैरिकेडिंग कराई जा रही है. सपा महानगर की बैठक कैंप कार्यालय भेलूपुर में महानगर अध्यक्ष दिलीप डे की अध्यक्षता में हुई. इसमें राहुल-अखिलेश के जनसभा की रणनीति तय की गई. शहर की तीनों विधानसभा कैंट, उत्तरी और दक्षिणी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. बैठक में डॉ. बहादुर सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव, योगेंद्र यादव, रामजी यादव मौजूद रहे.
काशी जीतना नही होगा आसान
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अजय राय ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए काशी में जीतने की राह अब आसान नहीं हैं. उन्हें यह भी उम्मीद है कि सपा-कांग्रेस गठबंधन उत्तर प्रदेश में भाजपा का सफाया कर देगा. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण से ही जनता ने भाजपा को कड़ा संदेश दिया है. हर गुजरते चरण के साथ, विपक्षी इंडिया गुट मजबूत होता गया.
उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में मोदी कभी भी वाराणसी में एक रात के लिए नहीं रुके लेकिन इस बार के चुनाव में वह 13 मई की रात और 21 मई की रात को भी रुके. वहीं पीएम के रोड शो में भी दावा किया कि बाहर से भीड़ जुटाई गई थी.
पीएम मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन का चेहरा अजय राय लगातार अपने निर्वाचन क्षेत्र में ग्राउंड जीरो पर सक्रिय रूप से प्रचार कर रहे हैं. वहीं राहुल गांधी और अखिलेश यादव उनके चुनाव प्रचार के लिये काशी पहुंच रहे है. बता दें कि शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और डिम्पल यादव ने भी बनारस में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया था.