US ओपन: नडाल ने जीता 19वां ग्रैंड स्लैम, 5 घंटे चला फाइनल मुकाबला
बीते रविवार की रात को अमेरिकी ओपन के पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर अपने करियर का 19वां ग्रैंड स्लैम जीत लिया है। जिसके बाद वे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर की बराबरी से सिर्फ एक कदम दूर हैं। गौरतलब है कि, रोजर फेडरर ने अभी तक कुल 20 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किये हैं। वहीँ, यूएस ओपन के पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला पांच घंटे तक चला था।
पांच सेटों तक पहुंचा मुकाबला:
न के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने रविवार रात यूएस ओपन खिताब जीत लिया है। इस दौरान नडाल ने पांच घंटे चले मैच में कड़े मुकाबले में मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया। मैच में दूसरी सीड नडाल ने शुरुआती दो सेट 7-5, 6-3 से जीतकर अपनी जीत आसान कर ली थी, लेकिन चौथी सीड मेदवेदेव अगले दो सेट 7-5, 6-4 से जीतकर मैच में बराबरी कर ली। इसके बाद पांचवें सेट को नडाल ने 6-4 से अपने नाम करते हुए मैच जीत लिया।
अपने पहले ही यूएस ओपन में फाइनल में पहुंचे मेदवेदेव:
गौरतलब है कि, रुसी खिलाड़ी मेदवेदेव का यह पहला यूएस ओपन फाइनल था। वे 19 साल बाद यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले रूसी खिलाड़ी हैं। ज्ञात हो कि, पिछली बार मरात सफिन चैम्पियन बने थे।
इससे पहले नडाल ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इटली के मातेओ बेरितिनी को चार सेट तक चले मुकाबले में 7-6 (8/6), 6-4, 6-1 से हराया था। वहीं, मेदवेदेव ने बुल्गारिया के ग्रेगर दिमित्रोव को 7-6 (7/5), 6-4, 6-3 हराया था।
ये भी पढ़ें: 18-19 महीनों में भारत को मिल जायेगा S-400 एयर डिफेन्स सिस्टम