कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ‘मन की बात’, इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे। रेडियो के जरिए यह कार्यक्रम 11 बजे प्रसारित होगा।
चीन के साथ विवाद पर पीएम कर सकते हैं चर्चा
प्रधानमंत्री मोदी आज मन की बात में चीन के साथ विवाद पर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा मानसून और कोरोना काल में शिक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव समेत कई मसलों पर भी बात कर सकते हैं। पीएम मोदी ने 14 जून को इस बार मन की बात कार्यक्रम के लिए जनता से सुझाव मांगा था। यह मन की बात का 66वां एपिसोड है, जबकि पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल की यह 13वीं मन की बात है।
पिछले कार्यक्रम में पीएम मोदी ने की थी अपील
पीएम मोदी ने पिछले मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से योग और कोरोनावायरस महामारी के मसले पर बात की थी। विगत 31 मई को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने और एहतियात बरतने की अपील की थी। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनना और नियमित रूप से हाथों को धोना शामिल है।
मोदी 2014 से कर रहे हैं मन की बात
मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हैं। हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम मोदी की ‘मन की बात’ हिंदी समेत सभी भारतीय भाषाओं में प्रसारित होती है। पिछली मन की बात में पीएम मोदी ने योग और आयुर्वेद पर चर्चा करते हुए कहा था कि कई लोग आयुर्वेद की तरफ लौट रहे हैं। कम्युनिटी, इम्युनिटी और यूनिटी के लिए योग बेहतर साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में एक करोड़ के करीब पहुंचे कोरोना के मामले, पांच लाख के करीब मौतें
यह भी पढ़ें: भारत: पांच लाख के पार हुए कोरोना के मामले, तेजी से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अहमद पटेल पर ईडी का शिकंजा | Hindi News Podcast