बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपने संजीदा किरदारों के लिए जानी जाती हैं। राधिका विवादों से दूर रहती हैं, लेकिन कुछ दिनों पहले उनकी एक न्यूड क्लिप लीक हो गई। ये क्लिप क्लीन शेव फिल्म की थी। तस्वीरें वायरल हो गईं, जिससे राधिका की मुश्किलें बढ़ गई थीं। अब राधिका ने इस बारे में खुलकर बात की है और उन्होंने बताया कि पूरा मामला क्या था और उन्हें किन मुश्किलों से गुजरना पड़ा।
लीक हुई थीं न्यूड तस्वीरें
न्यूड तस्वीरें लीक होने के बाद के दिनों को याद करते हुए राधिका आप्टे ने कई बातें ऐसी साझा कीं, जो उन्हें बहुत तकलीफ देती हैं। उन्होंने ग्राज़िआ मैगजिन से बात करते हुए बताया, ‘क्लीन शेव फिल्म की शूटिंग के दौरान, जब मेरी न्यूड तस्वीरें लीक हुईं मुझे लोगों ने बुरी तरह ट्रोल किया और ये सारी चीजें मुझ पर बुरा असर डाल रही थीं।’
नहीं निकल रही थीं घर से बाहर
राधिका आप्टे आगे कहती हैं, ‘मैं चार दिनों तक घर से बाहर कदम भी नहीं रख पाई थी। ये सब मीडिया में मेरे बारे में हो रहीं बातों की वजह से नहीं हो रहा था, बल्कि ये अलग था। मेरा ड्राइवर, मेरा वॉचमैन, मेरे स्टाइलिस्ट का ड्राइवर मुझे उन तस्वीरों से पहचान रहे थे।’
‘अब कुछ छिपाने को नहीं बचा’
राधिका आप्टे ने बताया कि ‘वायरल हो रही कॉन्ट्रोवर्शियल तस्वीरें बिना कपड़ों के सेल्फी थीं। कोई भी समझदार और अच्छे दिल वाला इंसान उन्हें देखता तो समझ जाता कि वो मैं नहीं थी या फिर वो उन्हें इगनोर कर देता। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कुछ किया जा सकता है या कोई कुछ कर पाएगा, बस इसे इगनोर किया जा सकता है। इस ओर ज्यादा ध्यान देना समय को जाया करना है। जब मुझे पार्चड फिल्म में बोल्ड सीन देना था तो मुझे अहसास हुआ कि अब कुछ भी छिपाने को बचा नहीं है।’
‘मेरे लिए था मुश्किल’
पार्चड में दिए न्यूड सीन के बारे में बात करते हुए राधिका आप्टे ने बताया कि, ‘मेरे लिए ऐसा करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। मैंने अपने ही शरीर से जुड़े कई मसलों के बारे में सोचा करती थी। ऐसे में न्यूज सीन देना मेरे लिए बड़ा मुश्किल था, लेकिन अब मैं ऐसा बिना किसी हिच के कर लेती हूं।’
मिलने लगा काम
राधिका ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि वो अपने शरीर की बनावट, रंग, रूप को लेकर गर्व महसूस करती हैं। राधिका ने कहा कि, ‘हां, ऐसा हुआ कि वो पार्चड फिल्म कई प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई गई, जिसके बाद लोगों ने तारीफ की और नया काम भी मिला।’
नहीं करना चाहतीं कोई बदलाव
राधिका आप्टे ने कहा कि ‘मुझे वैसे रोल की जरूरत थी क्योंकि जब आप बॉलीवुड का हिस्सा होते हैं तो लोग आपको लगातार बताते हैं कि आप आपने शरीर के साथ क्या कुछ कर सकते हैं। मैंने हमेशा से ही सोच रखा था कि मैं अपने शरीर और चेहरे के साथ कुछ भी नहीं करूंगी।’
यह भी पढ़ें : तो घटने लगे भारत में कोरोना के आकड़ें…
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]