किस दुनिया में हो भाई.. अडानी को गिरफ्तार करो, राहुल ने उठाई संसद में आवाज…
प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचारी अडानी के साथ मिले हुए
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने इंडियन बिजनेसमैन और उधोगपति पर अमेरिका के द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर आज एक बार फिर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. संसद शुरू होने के पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,- अडानी को गिरफ्तार करना चाहिए. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे छोटे- मोटे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.क्या आपको लगता है कि अडानी अमेरिकी अभियोग को स्वीकार करेंगें?.
एक हफ्ते पहले की थी गिरफ्तारी की मांग…
बता दें कि अमेरिका के द्वारा अडानी पर लगाए गए घूस के आरोपों के बाद राहुल गाँधी ने दिल्ली में 21 नवंबर को पार्टी कार्यालय के में एक प्रेसवार्ता की थी. जिसमें उन्होंने अडानी की गिरफ्तारी की मांग की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचारी अडानी के साथ मिले हुए हैं. इतना ही नहीं राहुल ने कहा कि अडानी पहले से ही 2 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के साथ अन्य कई मामलों में बाहर है क्यूंकि उन्हें मोदी का संरक्षण है.
RJD चीफ ने भी की गिरफ्तारी की मांग…
बता दें कि, अडानी मामले में RJD चीफ ने भी उनके गिरफ़्तारी की मांग की थी. लालू ने भी कहा था कि अडानी मामले में राहुल गाँधी सही कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह देश का मामला है अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनसे इस मामले में पूछताछ की जानी चाहिए. लालू यादव ने इस मामले को देश की साख से जुड़ा हुआ बताया.
ALSO READ : उत्तर भारत में कोहरे का कहर: विमान सेवा प्रभावित, ट्रेनें हुई लेट..
अडानी मामले पर मोदी सरकार कुछ छिपा रही है- गौरव गोगोई
वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि अडानी मामले पर प्रधानमंत्री की ये खामोशी साफ कहती है कि मोदी सरकार कुछ छिपा रही है. अगर अमेरिका की एजेंसी अडानी पर ऐसे गंभीर आरोप लगा रही है तो भारत सरकार का फर्ज बनता है कि वो खुद उस जांच में शामिल हो लेकिन आज जो हम इस पर सन्नाटा देख रहे हैं वह सन्नाटा नहीं है, यह आवाज है और यह आवाज देश की जनता सुन रही है.
ALSO READ : सीएम योगी का प्रयागराज दौरा आज, जानें क्या है पूरा शेड्यूल..?
मामले में अडानी समूह की सफाई…
गौरतलब है कि, अमेरिका के द्वारा अडानी पर लगाए गए आरोपों को अडानी समूह ने बेबुनियाद बताया है. अडानी समूह न कहा कि- गौतम अडानी, सागर अडानी या विनीत जैन पर कोई रिश्वत का आरोप नहीं है. अमेरिकी न्याय विभाग के प्रोसिक्यूशन में सिर्फ Azure और CDPQ ऑफिशियल पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है.