स्वीडन में ईद पर जलाई गई कुरान, नाराज हुए तुर्किये और सऊदी अरब!

0

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में मस्जिद के सामने कुरान जलाया जाएगा. वहां की पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों को इजाजत दे दी है. स्वीडिश पुलिस ने बताया कि मुस्लिम त्योहार ईद-अल-अजहा की शुरुआत के दिन बुधवार (28 जून, 2023) को प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद के सामने कुरान जलाने की इजाजत मांगी. पुलिस ने इजाजत देते हुए अपने आदेश में लिखा है कि इस मांग को नकारने में कोई सुरक्षा खतरा नहीं है.

कानून ने दी मंजूरी…

पुलिस ने मौजूदा कानूनों के हिसाब से फैसला लिए जाने की बात कही है. इससे पहले पुलिस ने कुरान जलाने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था, लेकिन 2 सप्ताह पहले अदालत ने फटकार लगाते हुए पुलिस को अपना आदेश बदलने के लिए कहा. उस समय पुलिस ने सुरक्षा से जुड़े खतरों का हवाला दिया था. इससे पहले स्वीडन में तुर्की के दूतावास के बाहर कुरान जलाया गया था, जिसके बाद कई हफ़्तों तक दंगे थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे.

कई मुस्लिम मुल्क ने किया विरोध…

कई इस्लामी मुल्कों में स्वीडन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए वहाँ के उत्पादों के बहिष्कार की बात की गई.  साथ ही NATO में स्वीडन की एंट्री को भी बाधित कर दिया गया. तुर्की ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्वीडन को रोकने का काम किया और कहा कि उसने कुर्द विद्रोहियों पर कार्रवाई नहीं की है. तुर्की कुर्द लड़ाकों को आतंकवादी मानता है. स्वीडन ने इसके बाद कुरान जलाने की दो माँगों को निरस्त किया – जहाँ एक माँग एक व्यक्ति ने की थी, वहीं एक संगठन भी ऐसा करना चाहता था.

इस साल फरवरी में ही तुर्की के साथ-साथ इराक के दूतावास के बाहर भी कुरान जलाने की माँग की गई थी. लेकिन, जून के मध्य में अदालत ने पुलिस के आदेश को नकारते हुए कहा कि सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है. 37 वर्षीय सालवन मोमिका का कहना है कि स्टॉकहोम की बड़ी मस्जिद के सामने न सिर्फ कुरान को फाड़ा जाएगा, बल्कि इसे जलाया भी जाएगा. मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और सुरक्षा बलों की कई कारण वहाँ पर हैं.

स्वीडन के कई राजनेताओं ने कुरान जलाए जाने का विरोध किया, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि यहाँ लोगों के पास अपनी अभिव्यक्ति के प्रदर्शन का अधिकार है. स्वीडन उत्तरी यूरोप में स्थित एक देश है, जो स्कैन्डिनेवियाई प्रायद्वीप में स्थित है. इसकी सीमाएँ नॉर्वे, फ़िनलैंड और डेनमार्क से लगती हैं. 1.1 करोड़ की जनसंख्या वाले इस देश के 52% लोग ‘चर्च ऑफ स्वीडन’ में आस्था रखते हैं। वहीं 8% जनसंख्या मुस्लिम है.

Also Read: रूस ने यूक्रेन के दो शहरो पर किया मिसाइल हमला, एक बच्चा सहित 4 की मौत, 42 घायल…

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More