वाराणसी: पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों ने अभियंता का फूंका पुतला
वाराणसी में पीडब्ल्यूडी विभाग ने गत दिनों पहले अधिशासी अभियंता कार्यालय में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी जिसको लेकर ठेकेदारों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय के समीप ठेकेदारों ने किया विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अभियंता का पुलता फूंक नारेबाजी भी की।
आक्रोशित सभी ठेकेदारों ने सहायक अभियंता एसडी मिश्रा का पुतला दहन करते हुए उनके गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही ठेकेदारों ने मृतक ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
यह भी पढ़ें:स्विस बैंक में किसकी कितनी है ब्लैक मनी, आज खुलेगी पोल
ठेकेदारों ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यदि जल्द एसडी मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो हम सभी विभागों में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करने का काम करेंगे। ठेकेदार बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
गौरतलब है कि मृतक पीडब्ल्यू डी ठेकेदार की पत्नी पर करोड़ों का बकाया नहीं देने का आरोप विभाग पर लगाया था। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक अधिशाषी अभियंता की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसके विरोध में ठेकेदार सड़क पर उतर आए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)