नेता विपक्ष राहुल गांधी को पीछे बिठाना छोटी मानसिकता : कांग्रेस

कांग्रेस डिजिटल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उचित सम्मान नहीं दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

0

लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रोटोकाल के अनुसार सम्मान नहीं देकर पीछे की पंक्ति में बिठाए जाने पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लियाहै। उसने इसे सरकार की छोटी मानसिकता और कुंठा का प्रमाण बताया है. कांग्रेस डिजिटल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को उचित सम्मान नहीं दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

निंदा करते हुए मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि छोटे मन के लोगों से बड़ी चीजों की उम्मीद करना बेमानी है. नेता प्रतिपक्ष को स्वतंत्रता दिवस समारोह में पांचवीं पंक्ति में बिठाकर पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी कुंठा जरूर दिखाई, लेकिन इससे राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की परवाह क्यों नहीं ?

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की रैंक कैबिनेट मंत्री की होती है और सरकार के मंत्री पहली लाइन में बैठे थे. दूसरी ओर छोटी मानसिकता वालों को लोकतंत्र और लोकतांत्रिक परंपराओं की भी कोई परवाह बिल्कुल नहीं है.

Independence Day 2024: Red Fort पर Rahul Gandhi के बैठने की जगह को लेकर  क्यों हुआ बवाल? जानें पूरा मामला - Independence Day 2024 Question regarding  sitting behind Leader of Opposition Rahul

वैसे तस्वीरों में लालकिले पर खिलाड़ियों के बीच पीछे की पंक्ति में बैठे राहुल प्रोटोकाल विवाद से दूर समारोह के दौरान काफी सहज दिख रहे थे. बता दें पिछले 10 वर्षों में लोकसभा में कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं था. मोदी सरकार के दौरान इस साल पहली बार राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए थे.

रक्षा मंत्रालय का बयान सरकार को और कर रहा बेनकाबः कांग्रेस प्रवक्ता

दूसरी ओर इस मामले में कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े सूत्रों कहना है कि बैठने की सारी व्यवस्था “वरीयता तालिका” के अनुसार की गई थी. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि रक्षा मंत्रालय का बयान सरकार को और बेनकाब कर रहा है कि ओलिंपिक खिलाड़ियों को आगे बिठाया गया था, इसलिए नेता विपक्ष को पीछे की सीट दी गई.

Also Read- बनारस में घट रही गंगा, दुश्वारियां नहीं हो रही कम

उन्होंने कहा कि ओलिंपिक सितारों को बिल्कुल सम्मान दीजिए, मगर जेपी नड्‌डा, अमित शाह, एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण, क्या इनका सम्मान नहीं करते राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के लिए भी पांचवीं पंक्ति में ही सीट रखी थी. कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने एक्स पर पोस्ट किया, रक्षा मंत्रालय तुच्छ व्यवहार क्यों कर रहा है ?

क्या बदला ले रहे हैं रक्षा मंत्री: पवन खेड़ा

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने यहां तक कह दिया कि क्या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अग्निवीर मुद्दे पर राहुल गांधी द्वारा ‘घेरे जाने का बदला’ ले रहे हैं या यह प्रधानमंत्री कार्यालय की छोटी मानसिकता है ?

Als0 Read- सेंट्रल बैंक के सहायक प्रबंधक पर पैसा गबन करने का केस दर्ज

राहुल गांधी के प्रति आप जितना छोटापन दिखाएंगे, लोगों के दिलों में उनकी उतनी ही बड़ी जगह होगी. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा-मोदीजी, अब समय आ गया है कि आप चार जून के बाद की नई वास्तविकता को समझें. आपने कोई सबक नहीं सीखा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More