प्री स्टेट Shooting प्रतियोगिता में 27 पदक जीत ‘पूर्वांचल शूटिंग एकेडमी’ ने बढ़ाया बनारस का मान
15वीं उत्तर प्रदेश प्री स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता जिसका आयोजन 3 से 7 जून तक जिला राईफल क्लब मुजफ्फरनगर में हुआ था। जिसमें वराणसी के पूर्वांचल शूटिंग अकादमी का दबदबा पूनः कायम रहा। इस प्रतियोगिता में कोच सत्यम सिंह के निर्देशन में पूर्वांचल शूटिंग अकादमी के 30 सदस्यीय टीम ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें 50 मी .22 बोर राईफल प्रोन पुरुष टीम में वंश यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने हिस्से किया साथ ही 10 मी एयर पिस्टल महिला वर्ग में प्रियदर्शी गौतम ने रजत पदक हासिल किया और 10 मी एयर राईफल यूथ में आयूष सैनी ने कांस्य पदक अपने नाम किया ।
.32 बोर सेंटर फायर 25 मी टीम इवेंट में अर्क पाण्डेय , निशांत गुप्ता और उत्कर्ष वर्मा की टीम ने स्वर्ण पदक पर जगह बनाया साथ ही 0.22 बोर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में अर्क पाण्डेय , निशांत गुप्ता और अंकित यादव की टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। .22 बोर स्पोर्ट्स पिस्टल 25 मी महिला वर्ग में प्रियदर्शी गौतम , अंशु पाण्डेय और शगुन यादव की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। 10 मी एयर पिस्टल पुरुष टीम में अर्क पाण्डेय , अंकित सिंह और अंकित यादव की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। 10 मी एयर पिस्टल पुरुष टीम इवेंट में निशांत गुप्ता, प्रबल प्रताप सिंह और अरुण कुमार वर्मा की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।
10 मी एयर पिस्टल महिला वर्ग में अंशु पाण्डेय, प्रियदर्शी गौतम और शागुन यादव की टीम रजत पदक विजेता टीम रही । गौरतलब है कि 0.22 बोर फ्रि राईफल प्रोन पुरुष टीम 50 मी में सिद्धार्थ सिंह, विशाल यादव और वंश यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर स्थान बनाया। 50 मी .22 बोर राईफल 3P पुरुष वर्ग में पृथ्वी सिंह, विशाल यादव और आर्यन सिंह की टीम रजत पदक विजेता टीम घोषित हुई। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल पूर्वांचल शूटिंग अकादमी के सभी खिलाड़ी अंकुर सिंह, हसिब चौधरी, शिवेंद्र, अनंता सिसोदिया, निरज सिंह,सुरज चौहान और मोहम्मद आरिफ और ने आयोजित होने वाली 45 वीं उत्तर प्रदेश शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन और पदक हासिल करने के उपलक्ष्य में क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष श्री पंकज श्रीवास्तव एंव जिला राइफल क्लब के सीनियर खिलाड़ी अजीत सिंह, सूर्यदीप सिंह, शशांक त्रिपाठी एवं नीरज सैनी ने पदक विजेताओं एवं अन्य प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।