पीएम मोदी के प्रोत्साहन के बाद काशी के खिलौने बनाएंगे विश्व में पहचान
पीएम मोदी के प्रोत्साहन के बाद काशी के खिलौने बनाएंगे विश्व में पहचान
पूर्वांचल में विकास को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को वाराणसी स्थित सर्किट हाउस के सभागार में पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक हुई।
पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्वांचल में व्यापक स्तर पर विभिन्न एक्सप्रेस-वे, निर्यात संसाधन, मेडिकल व्यवस्थाएं, ट्रांसपोर्ट साधन, कौशल विकास, गांवों तक स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायतो के सुदृढ़ीकरण के कार्यों से अब पूर्वांचल को पिछड़ा क्षेत्र नहीं कह सकते हैं।
यहां की मानव संपदा मुंबई, दिल्ली आदि राज्यों में अपने कार्यों से ख्याति पाती हैं। बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हो जाने से अब पूर्वांचल को नोएडा-ग्रेटर नोएडा की तरह विकसित किया जाए। लोग यहां भी बसने को लालायित हो और खुद को गौरवांवित महसूस करें।
पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने पूर्वांचल को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कराने का सुझाव रखा। उन्होंने काशी को खेलों का सेंटर, बनारसी साड़ी के प्रोत्साहन, बनारस की जरी जरदोजी को विश्व स्तर पर पहचान बढ़ाने का सुझाव रखे।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खिलौना व्यवसाय को प्रोत्साहित करने से अब बनारस में कोया लकड़ी के खिलौनों को बढ़ाये जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि काशी के खिलौने अब विश्व में अपनी पहचान बनाएंगे।
उपाध्यक्ष ने काशी को सब्जी निर्यात में बन रहे हब के कार्य के लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल को बधाई दी। उन्होंने इजराइल पद्धति की ड्रिप सिंचाई को अपनाने व बढ़ावा देने पर जोर दिया। जल संचयन के लिए रूप वाटर हार्वेस्ट कड़ाई से लागू हो।
यह भी पढ़ें: पूर्वांचल को साधने निकले अखिलेश यादव, योगी सरकार पर साधा निशाना
यह भी पढ़ें: पूर्वांचल के उस बाहुबली की कहानी, जिससे ‘पंगा’ लेने से डरते हैं मुख्तार और बृजेश सिंह जैसे माफिया डॉन !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]