पुणे में दर्दनाक हादसा, 20 फीट ऊंची दीवार गिरी, 15 लोगों की मौत
पुणे में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार को यहां एक आवासीय इमारत की दीवार का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया। इस हादसे में करीब पंद्रह लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में चार बच्चे और एक महिला है।
रेस्कयू ऑपरेशन जारी है। बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है।
घटना शनिवार सुबह तेज बारिश के बाद हुई। एनडीआरएफ की टीम रेस्कयू ऑपरेशन में लगी हुई है। दमकल विभाग मौके पर मौजूद है।
इस मामले में डीएम ने बताया कि तेज बारिश की वजह से यह हादसा हुआ। कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही की भी बात सामने आ रही है। मृतकों में अधिकतर बिहार और बंगाल से आए मजदूर हैं।
पुणे में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। शहर में गुरुवार से भारी बारिश देखने को मिली। पुणे में बीते 24 घंटे में 73.1 मिलीमीटर बारिश हुई जो 2010 के बाद जून में दूसरी सबसे अधिक बारिश थी।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को बारिश से जुड़ी घटनाओं में आठ लोग मारे गए और पांच घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, एक मासूम समेत 5 की मौत
यह भी पढ़ें: दुबई : बस हादसे में मरने वाले 17 लोगों में आठ भारतीय शामिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)