जनता करेगी राम मंदिर का फैसला : सीएम योगी
उत्तराखंड के पहले ज्ञानकुंभ में पतंजलि पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमसे राम का प्रमाण मांगा जाता है। हमने प्रमाण दे दिए फिर भी फैसला लेने में संकोच हो रहा है। इसका मतलब है कि जनता ही इसका फैसला करेगी। 6 नवम्बर को अयोध्या में दीपोत्सव होगा। इस बार साउथ कोरिया का दल भी आएगा। हर भारतवासी एक दिया राम के नाम का जरूर जलाए। जिससे राम का काम आसान हो जाए।
गुरुकुल की परंपरा को हम क्यों भूल गए ?
वहीं उन्होंने कहा 15 दिसंबर तक यूपी में गंगा गंदे नालों से मुक्त हो जाएगी। इसे लेकर तेजी से काम चल रहा है। कहा कि अगर विश्व में कोर्इ देश परम तत्व की खोज कर सकता है तो वो सिर्फ भारत कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गति के जिस सिद्धांत को भास्कराचार्य ने सालों पहले बता दिया था, उसे चुराकर न्यूटन का सिद्धांत बना दिया गया और हम यही पढ़ते रहे। शिक्षा में सुधार से पहले हमें देश के गौरव को समझना होगा। हर शिक्षक की हर छह महीने में स्क्रीनिंग होनी चाहिए। कहा कि गुरुकुल की परंपरा को हम क्यों भूल गए है। इसे अगे बढ़ाना चाहिए। अच्छी शिक्षा के लिए जरूरी है कि बच्चों को किताब के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाए।
Also Read : स्मृति ईरानी का चुनावी स्टंट, महिलाओं के लिए भेजी 10 हजार साड़ियां
ज्ञानकुंभ आयोजित करने के लिए सरकार को बधाई
उत्तराखंड की सरकार ने ज्ञान कुंभ आयोजित किया है ये सार्थक पहल है, इसके लिये सरकार और पतंजलि को बहुत बधाई। 2019 में यूपी के इलाहाबाद में कुंभ होने जा रहा है। कुंभ धर्म और संस्कृति से जुड़े लोगों को जोड़ने का बड़ा आयोजन है। गौ माता की जय बोलने से गौ सुरक्षित नहीं हो सकती। इसलिए बूचड़खाने बंद करवाए जाएं। हम सबको मिलकर अपराध की कमर तोड़नी है, प्रदेश में किसी तरह का अपराध न हो ये मेरा उद्देश्य है।
2019 में यूपी के प्रयागराज में कुंभ होने जा रहा है
उन्होंने कहा कि गुरुकुल की परंपरा मुझे कुछ ही जगह दिखाई देती है लेकिन बाबा रामदेव ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाया है। उत्तराखंड की सरकार ने ज्ञान कुंभ आयोजित किया है ये सार्थक पहल है, इसके लिये सरकार और पतंजलि को बहुत बधाई। 2019 में यूपी के इलाहाबाद में कुंभ होने जा रहा है। कुंभ धर्म और संस्कृति से जुड़े लोगों को जोड़ने का बड़ा आयोजन है।