भाजपा की उपद्रवी आर्मी के हर जुल्म को देख रही जनता, देगी जवाब
केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की आलोचना करने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के ऐक्टर प्रकाश राज ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। प्रकाश राज ने कहा है कि जनता बीजेपी के अजेंडे को अच्छे से समझ रही है और कर्नाटक विधानसभा चुनावों में वह जवाब दे देगी।
हम आपकी उपद्रवी आर्मी के हर जुल्म को देख रहे हैं
प्रकाश ने ट्वीट कर कहा, ‘डियर बीजेपी, कर्नाटक के लोग आपके अजेंडे को अच्छे से समझ रहे हैं। हम आपकी उपद्रवी आर्मी के हर जुल्म को देख रहे हैं। हम विकास के आपके झूठे वादों को अच्छे से समझ रहे हैं। हम वोट की अपनी ताकत से आपको जवाब देंगे। हम संयुक्त कर्नाटक के लिए वोट कर संयुक्त भारत की सोच को आगे ले जाएंगे।’
Also Read : ईशा अंबानी इस उद्योगपति से करेंगी शादी
बीजेपी को अधूरे कामों की याद दिलाना है
उन्होंने कहा, ‘हम कर्नाटक के लोगों के लिए इस चुनाव में बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमें बीजेपी को उनके अधूरे वादों की याद दिलाना होगा। हमें बताना होगा कि एक विचारधारा को थोपने, इंसान में इंसान के प्रति ही नफरत, झूठ से देश को दिग्भ्रमित करना और लोगों को धमकाना अब काम नहीं आएगा।’
Dear BJP ..People of karnataka are aware of your agenda.. we are witnessing every atrocities of your fringe army.. we are AWARE of your development lies.. we will reply with our power of VOTE.. we will ensure inclusive karnataka .we will inspire india for an inclusive India 🇮🇳 pic.twitter.com/DGUDD1wVuW
— Prakash Raj (@prakashraaj) May 6, 2018
बॉलीवुड से नहीं आ रहे हैं ऑफर
अपनी मित्र और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर पीएम मोदी की चुप्पी की आलोचना करने वाले प्रकाश ने यह सनसनीखेज दावा कर एक नए विवाद को जन्म दे दिया था कि बीजेपी और पीएम मोदी की आलोचना की वजह से उन्हें बॉलिवुड में रोल के ऑफर्स आने बंद हो गए हैं। शुक्रवार को ही बेंगलुरु बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी के साथ एक डिबेट के दौरान प्रकाश ने बीजेपी सरकार के राज में उग्र हिंदुत्व की बढ़ोत्तरी पर सवाल भी उठाया था।
‘मोदी और शाह को हिंदू नहीं मानता’
दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने अभिनेता प्रकाश राज पीएम मोदी और अमित शाह के कट्टर आलोचक के तौर पर जाने जाते हैं। राज ने इसी साल जनवरी में कहा था कि वह पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को हिंदू नहीं मानते। अपने बयानों के चलते कई बार दक्षिणपंथियों के निशाने पर आ चुके ऐक्टर-ऐक्टिविस्ट प्रकाश राज ने कहा है कि अगर कर्नाटक में बीजेपी सरकार आती है तो वह राज्य में ‘असुरक्षित’ महसूस करेंगे।