जनसुनवाईः बहन का ईलाज कराने में असमर्थ भाई ने मंत्री से लगाई गुहार

प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में डा. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु‘ ने सुनी लोगों की समस्याएं

0

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में प्रदेश सरकार के आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु‘ ने रविवार को जनसुनवाई की. जनसुनवाई पूर्वांह 11 बजे से दोपहर तक चली. इस दौरान कई फरियादी पहुंचे थे. इस दौरान आयुष मंत्री ने कहा कि आम जनमानस की समस्याएं हमारी समस्याएं हैं. जनता की समस्याओं का निवारण हमारी प्राथमिकता है.जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य भी यही है.

Also Read: वाराणसी: अटल आवासीय विद्यालय में 11 से शुरू होंगी कक्षाएं

इस दौरान भदैनी निवासी लोकनाथ मिश्रा ने गुहार मंत्री से गुहार लगाई. बताया कि उनकी छोटी बहन की दोनों किडनियां खराब हैं. इसके लिए उसे डायलिसिस करवाना पड़ता है. डॉक्टरों का कहना है कि अब उसकी बहन का ऑपरेशन करना होगा, जिसमे लगभग चार लाख रुपए का खर्चा आएगा. वह घर में अकेला कमाने वाले हैं और उसके पिता भी नहीं रहे. प्राइवेट कर्मचारी होने के नाते उसकी सैलरी भी बहुत कम है. लिहाजा वो अपनी बहन का ऑपरेशन कराने में असमर्थ हैं. सरकारी मदद की सख्त जरूरत है.

दबंग मकान बनवाने नही देते, मांग रहे रंगदारी

इसी प्रकार डुबकिया निवासिनी रानी देवी ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी के साथ मिलकर डुबकिया में एक आवासीय प्लाट खरीदा था. अब मकान बनवाकर अपनी बेटी संग रहना चाहती है, लेकिन विगत कुछ दिनों से इलाके के कुछ दबंगों द्वारा उसे मकान बनवाने में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है और रंगदारी मांगी जा रही है. पैसे न देने की सूरत में उनसे गाली गलौज किया जा रहा है और धमकी मिल रही है.

आग से जल गया सरकारी घर, नया आवास चाहिए

बीएलडब्ल्यू निवासी अजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि उसके पिता बीएलडब्लू में कर्मचारी हैं और उन्हें रहने के लिए सरकारी आवास आवंटित है, लेकिन विगत दिनों शॉर्ट सर्किट के कारण उनके मकान में आग लग गई और वो परिवार सहित बेघर हो गए. उन्हें नया आवास आवंटित किया जाय.

दरोगा और नेता ने कर दिया है जीना दुश्वार

इसी प्रकार बेनीपुर गांव की उषा दीक्षित ने कहा कि मेरे पड़ोसी पुलिस विभाग में दरोगा हैं और उनका छोटा भाई नेता है. दोनों भाइयों द्वारा अक्सर उनके परिवार के साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट की जाती है. पुलिस विभाग हर बार मामले को गंभीरता से नहीं लेता, जिसके कारण हमारा जीना दुश्वार हो गया है. उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की. इन मामलों का गंभीरता लेते हुए आयुष मंत्री ने संबधित विभाग के अधिकारी को कार्यवाही का निर्देश दिया. जनसुनवाई में कार्यालय प्रभारी शिवशरण पाठक, जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी आदि मौजूद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More