न्यू ईयर पार्टी के लिए पब ने बांटे कंडोम… मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला ?
आज साल 2024 का आखिरी दिन है. लोग पुराने साल के विदाई और नए साल के आगमन आनी 31 दिसंबर की रात को काफी हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इसके लिए वे खास तैयारियां करते हैं और इस शाम को सैलिब्रेट करते हैं. कुछ इसी उद्देश्य से मुंबई के एक पब ने कुछ ऐसा कर दिया कि वो अब विवादों में घिर गया है. दरअसल, मुंबई के एक पब ने 31 दिसंबर को होने वाली न्यू ईयर पार्टी के निमंत्रण में लोगों को कंडोम और ओआरएस का घोल बांटा तो, इस पर बवाल मच गया. पब द्वारा निमंत्रण के नाम पर की गई इस हरकत पर कई राजनीतिक दल भड़क गए हैं. इसमें महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस ने पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से इसकी शिकायत कर मामले को संज्ञान में लेने की मांग की है.
”मार्केटिंग रणनीति परंपराओं के है खिलाफ ”
पब द्वारा अपनाई गई इस आपत्तिजनक मार्केटिंग रणनीति पर महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य अक्षय जैन ने कहा है कि, ”हम पब और नाइटलाइफ़ के खिलाफ़ नहीं हैं. हालांकि, युवाओं को आकर्षित करने की मार्केटिंग रणनीति पुणे शहर की परंपराओं के खिलाफ़ है. हम पब प्रबंधन के खिलाफ़ सख्त पुलिस कार्रवाई की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि, इस तरह की हरकतों से युवाओं में गलत संदेश जाने का खतरा है, जिससे संभावित रूप से गलतफहमी पैदा हो सकती है और समाज में अनुचित आदतों को बढ़ावा मिल सकता है.
Also Read: आप इंट्रोवर्ट हैं या एक्स्ट्रोवर्ट: कैसे पहचानें?
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पब के मालिकों के बयान दर्ज किए हैं. मालिकों का कहना है कि कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है और इसका उद्देश्य केवल युवाओं में जागरूकता फैलाना, सुरक्षा को बढ़ावा देना और जिम्मेदार व्यवहार को प्रोत्साहित करना था. पब ने यह भी दावा किया कि, इस पहल का उद्देश्य समाज में सुरक्षित यौन व्यवहार को बढ़ावा देना था और यह एक जिम्मेदार कदम था. हालांकि, स्थानीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और पब के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. इस जांच में यह देखा जा रहा है कि, क्या पब की गतिविधियों से किसी प्रकार की सार्वजनिक अशांति या असमर्थता उत्पन्न हुई है.