बिजली की बढ़ी दरों पर फूटा लोगों का गुस्सा, डिबरी लेकर किया विरोध
यूपी में बिजली की बढ़ी दर को लेकर आमजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोग बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। वाराणसी में बिजली दर को लेकर लोगों का गुस्सा देखने को मिला। बड़ी संख्या में लोगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया।
महिलाओं ने हाथो में लालटेन और डिबरी लेकर प्रदेश सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। लगातार बढ़ रही महंगाई का आलम ये है कि हर किसी वस्तु की कीमत लगातार बढ़ रही है। इसके बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था धड़ाम है। जबसे भाजपा सरकार बनी है, बिजली ही नहीं डीजल, पेट्रोल, गैंस यहां तक कि खाद्यान्न सामग्रियों के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिससे गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें: इस रविवार को खुले रहेंगे बैंक, ये है उसकी वजह!
गौरतलब है कि शहरी क्षेत्रों में 12%, ग्रामीण क्षेत्रो में 15% की बिजली दरों में अचानक वृद्धि करने से लोगों में रोष है। लेकिन सरकार को जनता का रोष भी नजर नहीं आ रहा। बिजली ही नहीं इस समय मोटर व्हीकल अधिनियम में भारी भरकम जुर्माना लगाने से भूचाल मचा हुआ है। ऐसा लग रहा मानो सरकार इन्हीं तरह से वसूली बढ़ाकर अर्थव्यवस्था पटरी पर लाना चाहती हो। लगातार हर चीजों में बढ़ रहे दामों के कारण आम जनों के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। लेकिन महंगाई पर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)