बिहार में छात्र की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, आरोपी गिरफ्तार
पटना: पटना बीएन कालेज के छात्र हर्षराज की कल लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने चंदन यादव नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है जिसे घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. हर्षराज की हत्याि के बाद आज कालेज के गेट पर छात्र-छात्राओं ने विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में ज्यादातर सैदपुर हॉस्टल के छात्र थे.
आरोपी को गिरफ्तार करने को लेकर छात्रों का प्रदर्शन…
पटना कालेज के गेट में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने समझाया और बताया कि अभी चुनाव का वक्त है और धारा 144 लगी है जिसमें आप लोग प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं. आप लोग हंगामा न करें. जिसके बाद छात्र कालेज कैंपस में घुस गए कर प्रदर्शन करने लगे. छात्रों ने मांग की कि हर्षराज के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. यह पहला मौका है जब पटना कालेज में इस प्रकार से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है.
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
बता दें कि बिहार पुलिस ने हर्ष राज हत्या कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिसे गिरफ्तार किया है उसका नाम चंदन यादव है. चंदन पटना के अमहरा बिहटा का रहने वाला है. वह पटना युनिवर्सिटी के जैक्सन हॉस्टल में रहता है.
कालेज के बाहर हुई छात्र की पिटाई…
हर्षराज हत्याकांड मामले में पुलिस ने कहा कि पटना में लॉ कॉलेज में परीक्षा देने आए एक छात्र के साथ गेट के बाहर मारपीट की गयी है. उसे घायल अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत ही गई है. इस कारण पटना विश्वविद्यालय बंद और परीक्षाएं भी स्थगित रहीं.
यूपी में तेवर दिखा रही गर्मी, तीव्र लू का रेड अलर्ट
हत्या पर शुरू हुई सियासत…
आपको बता दें कि हर्षराज हत्याकांड के बाद अब बिहार में सियासत गरमा गई है. विपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा कि लगता है कि अब बिहार में जंगलराज आ गया है. लगातार हत्याएं हो रही हैं. पटना में भी एक युवक की हत्या हो गई है. बिहार में कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. दोषी को तुरंत अरेस्ट करना चाहिए.