प्रोफेसर अमित पात्रा ने IIT खड़गपुर के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला

0

वाराणसी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय), वाराणसी के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने आज IIT खड़गपुर के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया है. जब तक नियमित निदेशक कार्यभार नहीं ग्रहण करते या फिर आगामी आदेश तक, जो भी पहले हो, तब तक प्रोफेसर अमित पात्रा यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

IIT खड़गपुर के रहे हैं पूर्व छात्र

प्रोफेसर अमित पात्रा IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं और संस्थान में उनका लंबा और प्रतिष्ठित करियर रहा है. उन्होंने IIT खड़गपुर में कई महत्वपूर्ण नेतृत्व पदों पर कार्य किया है, जिसमें 2007 से 2013 तक वे Dean (Alumni Affairs and International Relations) रहे और 2021 से 2024 तक वे संस्थान के उपनिदेशक (Deputy Director) के रूप में कार्यरत रहे.

प्रोफेसर अमित पात्रा का संक्षिप्त परिचय

प्रोफेसर अमित पात्रा ने अपनी B.Tech. (1984), M.Tech. (1986) और Ph.D. (1990) डिग्रियाँ IIT खड़गपुर से प्राप्त की हैं. वे 1987 से IIT खड़गपुर के विद्युत अभियंत्रण विभाग में फैकल्टी सदस्य के रूप में कार्यरत हैं और वर्तमान में वे उच्चतम शैक्षिक वेतन श्रेणी में प्रोफेसर हैं. प्रोफेसर पात्रा ने अनुसंधान और शैक्षिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, विशेष रूप से पावर प्रबंधन सर्किट, मिश्रित-संकेत VLSI डिज़ाइन, दोष निदान, भविष्यवाणी और एम्बेडेड नियंत्रण प्रणालियों के क्षेत्र में.

ALSO READ : Year ender 2024: विक्रांत के संन्यास से लेकर पूनम पांडे की मौत तक, इन फिल्मी विवादों से घिरा रहा ये साल…

प्रोफेसर पात्रा ने कई प्रतिष्ठित संस्थानों का दौरा किया है, जिनमें 1992-93 और 2000 में रुहर विश्वविद्यालय, बॉखम, जर्मनी में अलेक्जेंडर वॉन हम्बोल्ट फाउंडेशन के तहत पोस्ट-डॉक्टोरल फेलो के रूप में कार्य किया. इसके अलावा, उन्होंने 2003 में जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अटलांटा और 2016 में यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड, कॉलेज पार्क का दौरा भी किया. 2004 से 2007 तक वे IIT खड़गपुर में एडवांस्ड VLSI डिज़ाइन लैब के प्रोफेसर इन-चार्ज रहे और 2020-21 में IIT खड़गपुर रिसर्च पार्क की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके साथ ही 202

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More