देशभर में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अगुवाई में कांग्रेस का मार्च निकाला गया. इस दौरान एआईसीसी मुख्यालय में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के बीच एक फोटो तेजी से वायरल हो थी है, जिसमें प्रियंका ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी का हाथ पकड़े दिख रही हैं. जिसको लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने निशाना साधा है.
इस फोटो को भाजपा नेता अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा ‘ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी के साथ प्रियंका वाड्रा ने मारपीट की. उन्होंने पुलिसकर्मी का पहले हाथ पकड़ा और फिर तेजी से मरोड़ दिया. फिर वे शिकायत करते हैं कि पुलिस हाथापाई कर रही है लेकिन सच्चाई इससे कही विपरीत है.’
Priyanka Vadra gets violent with a lady cop on duty. Grabs her hand, twists and kicks around…
Then they complaint that police is manhandling, when exactly the opposite is true. pic.twitter.com/7ZKU4h1KDV
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 5, 2022
अपने दूसरे ट्वीट में अमित मालवीय ने लिखा ‘हर तरह से विरोध करें लेकिन ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करना अपराध है. बैरिकेड्स पर यह कूद, शारीरिक स्लगफेस्ट सभी कैमरों के लिए है, न कि ‘लोकतंत्र को बचाने’ के कथित कारण के लिए. क्या कांग्रेस इस तरह के किशोर नेतृत्व पर भरोसा कर रही है ताकि उन्हें बाहर निकाला जा सके?’
Protest by all means but assaulting women cops on duty is an offence. This jumping over the barricade, physical slugfest is all for the cameras, and not for the supposed cause of ‘saving democracy’. Is the Congress banking on this kind of juvenile leadership to bail them out? pic.twitter.com/z5sTRkp8Us
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 5, 2022
वायरल फोटो को लेकर प्रियंका पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पहले महिला पुलिसकर्मी का हाथ पकड़कर तेजी से मरोड़ दिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान वो खूब गुस्से में भी दिख रही हैं. हालांकि, वायरल फोटो पर लोगों मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. बता दें कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए नेताओं ने काले रंग के कपड़े पहन रखे थे.