JPC कमेटी में शामिल हो सकती है प्रियंका गाँधी, साथ में इन नामों कि चर्चा…

0

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में वन नेशन- वन इलेक्शन बिल पेश किया गया है. लेकिन अब इसके बाद से इसे संसद के लोकसभा से पास न होने के बाद इसे जपक कमेटी के पास भेजने की तैयारी की जारी है. वहीँ अब चर्चा हो रही है की कांग्रेस की तरफ से JPC कमेटी में प्रियंका गाँधी,मनीष तिवारी, सुखदेव भगत और रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस की तरफ से कमेटी का नेतृत्व क्र सकेंगे.यह जानकारी कांग्रेस सूत्रों से मिली है.

TMC ने भी नाम किए प्रस्तावित…

बता दें कि, इसी बीच तृणमूल कांग्रेस ने प्रस्तावित पैनल के लिए लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी और राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले के नाम प्रस्तावित किए है.वहीँ, आज केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच तीखे बहस के बाद लोकसभा में एक साथ चुनाव कराने की व्यवस्था के दो विधेयक पेश किए गए है.

यात्रीगण ध्यान दें…एक्सप्रेस-वे पर धीमी कर लें गाड़ी की रफ्तार…

ONOE संविधान विरोधी- प्रियंका गाँधी

मंगलवार को सदन में ONOE बिल पेश होने के बाद प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा कि- यह बिल संविधान विरोधी है.यह बिल हमारे देश कि संघवाद के खिलाफ है.हम इसका विरोध कर रहे है. वहीँ, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि, यह कानून राज्य कि शक्तियों से छेड़छाड़ नहीं करेगा.सदन में बहस के बीच अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि बिल को JPC को भेजा जाएगा.

चार साल बाद अंतरिम जमानत पर बाहर आया उमर खालिद….

विधानसभा- आम चुनाव एक साथ कराने का प्रावधान…

गौरतलब है की इस बिल को लेकर कई दलों ने अप्पति जताई है.वहीँ, बीजेपी का कहना है कि, इस विधेयक में आम चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने का प्रावधान है.इतना ही नहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कि अध्यक्षता वाली कमेटी में महीनों कई दलों से विचार- विमर्श के बाद इसकी रिपोर्ट पेश किया गया था.32 राजनितिक दलों ने इसका समर्थन तो 15 दलों ने इसका विरोध किया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More