करोड़ों की मालकिन हैं प्रियंका गांधी, दो FIR भी है दर्ज…

0

Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा उपचुनाव में केरल की वायनाड सीट से नामांकन दाखिल कर अपनी पहली चुनावी पारी शुरू कर दी है. भाई राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद प्रियंका ने इस सीट से बुधवार को पर्चा भरा है. इस दौरान उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का भी खुलासा किया है.

नामांकन पत्र में बताई संपत्ति …

नामांकन पत्र में प्रियंका गांधी ने 12 करोड़ की संपत्ति बताई है. इसमें उन्होंने कहा कि उनके पास 4.24 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति है, जिसमें तीन बैंक खातों में अलग-अलग राशि की जमा रकम, म्यूचुअल फंड और PPF में निवेश, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा द्वारा गिफ्ट में दी गई होंडा सीआरवी कार और 1.15 करोड़ रुपये का 4400 ग्राम सोना शामिल है.

7.74 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां

प्रि‍यंका की अचल संपत्तियों की कीमत 7.74 करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें नई दिल्ली के महरौली क्षेत्र में विरासत में मिली कृषि भूमि के दो हिस्से और वहां स्थित एक फार्महाउस भवन में आधा हिस्सा शामिल है. इनकी कुल कीमत अब 2.10 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अलावा, उनके हलफनामे के अनुसार हिमाचल प्रदेश के शिमला में उनके पास एक स्व-अर्जित आवासीय संपत्ति है, जिसकी वर्तमान कीमत 5.63 करोड़ रुपये से अधिक है.

ALSO READ : मच्छरों के आतंक से है परेशान तो, घर में लगाएं ये पौधे, मिलेगा छुटकारा

इन मामलों में दर्ज है FIR …

बता दें कि प्रियंका गांधी पर कई मामलों में एफआईआर दर्ज है. हलफनामे में कहा गया है कि उनके खिलाफ दो प्राथमिकी और वन विभाग की नोटिस भी है. इसमें कहा गया है कि मध्य प्रदेश में 2023 में दर्ज प्राथमिकी में से एक आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 469 (जालसाजी) के तहत है और यह एक व्यक्ति की शिकायत पर आधारित है जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने (प्रियंका गांधी ने) कुछ भ्रामक ट्वीट पोस्ट किए हैं.

ALSO READ : ” सिर्फ मौत पर ही मिलेगी छुट्टी ” संवेदनहीन बॉस की चौंका देने वाला रिप्लाई, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

यूपी में भी दर्ज है FIR …

इतना ही नहीं दूसरा मामला उत्तर प्रदेश में दर्ज है जो वर्ष 2020 में दर्ज हुआ था. यहां पर प्रियंका के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 188, 269 और 270 के तहत 2020 के हाथरस की घटना के खिलाफ उनके कथित विरोध के लिए दर्ज की गई है. राहुल गांधी और प्रियंका दोनों पर बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस की ओर जाने पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जारी निषेधाज्ञा के कथित उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More