बुनकरों की आवाज़ बनकर सामने आईं प्रियंका गांधी, योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र
वाराणसी। फ्लैट रेट पर बिजली मुहैया कराने को लेकर बुनकरों का विरोध बढ़ता जा रहा है। एक तरफ बुनकर इस मसले को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी और अब सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी बुनकरों की आवाज बनकर उभरी हैं। बुनकरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात करने के बाद अब प्रियंका गाँधी ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर मदद करने की अपील की है।
फ्लैट रेट पर बिजली बहाली की अपील
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीते सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी के बुनकरों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी थी और बुनकरों से बातचीत के दौरान उन्हें भरोसा दिलाया था कि वह फ्लैट रेट पर बिजली बहाली के लिए सीएम योगी को पत्र लिखेंगी। प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को वाराणसी के बुनकरों की समस्याओं से रुबरु कराते हुए सीएम योगी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले कुछ समय से वाराणसी के बुनकर बहुत परेशान और हताश हैं. पूरी दुनिया में मशहूर बनारसी साड़ियों के बुनकरों के परिवार दाने दाने के मोहताज हो गए है। इस कठीन दौर में उत्तर प्रदेश सरकार को बुनकरों की पूरी सहायता करनी चाहिये।
बुनकरों से बात करे योगी सरकार
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि यूपीए सरकार ने 2006 में बुनकरों के लिए फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना लागू की थी। मगर आपकी सरकार यह योजना खत्म करके बुनकरों के साथ नाइंसाफी कर रही है। सिर्फ इतना ही नहीं बुनकरों ने मुझे बताया कि मनमाने बिजली बिल के खिलाफ जब वे हड़ताल पर गए तो सरकार ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया। सरकार के प्रतिनिथि ने उन्हें भरोसा भी दिलाया कि उनकी मांग मान ली जाएंगी, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान करने का कोई प्रयास नहीं हुआ।
बंद हो बुनकरों का उत्पीड़न
प्रियंका गांधी में अपने पत्र में लिखा है कि बुनकरों की मांग है कि फ्लैट रेट पर बिजली देने की योजना बहाल की जाए। फर्जी बकाया के नाम पर बुनकरों का उत्पीड़न तत्काल रोका जाए औऱ बुनकरों के बिजली कनेक्शन न काटे जाए, जो बिजली के कनेक्शन कट गए हैं उन्हें तत्काल जोड़ा जाए। प्रियंका ने लिखा है कि वह आशा करती हैं कि बुनकरों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए कोई सकारात्मक कदम उठाएंगे।
यह भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 80 लाख से अधिक मामले, 24 घंटे में सामने आए 49881 संक्रमित
यह भी पढ़ें: इलेक्शन में उतरे खेसारी लाल ? ‘विधायकी के चुनाव’ का वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: गोरखपुर : सपा के झंडे के रंग में रंगा शौचालय, पार्टी ने सरकार को जमकर कोसा…