कुल्हड़ पिज्जा कपल का प्राइवेट वीडियो वायरल वीडियो में हुई गिरफ्तार, जानें अब तक पूरी अपडेट…

0

Kulhad Pizza Couple: जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल को कौन नहीं जानता है, बीते कुछ साल पहले वायरल हुई रिल के बाद ये दोनो सुर्खियों में आए थे। लेकिन एक बार फिर कुल्हड़ पिज्जा कपल का नाम सुर्खियों में बना हुआ है, वजह फिर वही है लेकिन कारण बदल गया है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्राइवेट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि, यह वीडियो कुल्हड़ पिज्जा कपल का है। ऐसे में कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है । वही सहज अरोड़ा इस वीडियो को फेक वीडियो बता रहे है, लोगों से अपील की है कि वे इस वीडियो को सर्कुलेट करना बंद कर दें।

इस वीडियो के खिलाफ सहज अरोड़ा ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है, इसके साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट से हाल ही मे एक अपील वीडियो भी शेयर किया है। जिसमे सहज फूट – फूट कर रोते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो के माध्यम से उन्होने इस आपत्तिजनक वीडियो को फॉरवर्ड न करने की अपील की है। सहज ने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर एक महिला ने ब्लैकमेल किया था, उन्होंने इस वायरल वीडियो के पीछे एक यूट्यूबर का हाथ बताया है।

सहज ने इंस्टाग्राम से की ये अपील

अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट से सहज अरोड़ा ने एक अपील वीडियो संदेश में सहज ने वीडियो को “पूरी तरह से फर्जी” और “एआई में बनाया हुआ” बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर निजी वीडियो के साथ एक संदेश मिला था, जहां अकॉउंट होल्डर ने “एआई-जनरेटेड” क्लिप को इंटरनेट पर शेयर नहीं करने के बदले में पैसे की मांग की थी। लेकिन उन्होंने ब्लैकमेलर को कोई पैसा देने से इनकार कर दिया, जिसके कारण फुटेज लीक हो गया। इसके अलावा, उन्होंने स्थिति से निपटने के लिए जालंधर में शिकायत दर्ज कराई।

इस मामले हुई एक गिरफ्तारी

इंस्टाग्राम अकॉउंट पर साझा किये गए वीडियो में सहज ने आगे बताया कि, उन्हें एक महिला द्वारा ब्लैकमेल किया गया था। महिला ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया और कहा कि इस अकाउंट नंबर पर पैसे भेज दो, वरना इस वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। सहज की शिकायत पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस बीच, सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर के लीक हुए वीडियो पर कई तरह की रिएक्शन सामने आई है। जिसमे लोगों ने अपनी बातों को कहा कुछ लोगों ने कपल के पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर की बात कहीं और कुछ ने डिजिटल टाइम में अपनी डाटा को शेयर करने पर चिंता व्यक्त की।

AI की मदद से बनाई गई वीडियो!

सहज ने कहा कि, इस घटना की वजह से वह अपने ही घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।  मैं आप सभी से अपील करता हूं कि इस वीडियो को फॉर्वर्ड न करें। हमारे बच्चे का 4 दिन पहले ही जन्म हुआ है, मेरी पत्नी बहुत परेशान है.’ बता दें कि एक यूट्यूबर ने कुछ समय पहले इस कपल पर कई वीडियोज़ बनाए थे. यूट्यूबर ने इस आरोप का भी मजाक उड़ाया कि उन्होंने सहज और उनकी पत्नी की वीडियो लीक की है. सहज ने यह भी साफ किया कि जिस वीडियो को उनका प्राइवेट वीडियो कहकर सर्कुलेट किया जा रहा है, वह पूरी तरह से फेक है और इस वीडियो को AI की मदद से बनाया गया है.

ALSO READ : गूगल-पे, फोन-पे की तरह अब X से कर सकेंगे पेमेंट, जानें कब लांच होगी न्यू अपडेट .

कुल्हड़ पिज्जा कपल कौन है ?

जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर एक विवादास्पद स्थिति में फंस गए हैं। कथित तौर पर उनका एक निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे उनके प्रशंसकों के बीच हलचल मच गई है। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है जो उन्हे सही से नहीं जानते तो उन्हे बता दें कि, कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से मशहूर सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर ने पंजाब के जालंधर में अपनी अलग पहचान बनाई है। पिज्जा के अनोखे स्वाद के लिए इनको सभी फ़ूड लवर जानते है। यह कपल पारंपरिक भारतीय मिट्टी के कपों, जिन्हें “कुल्हड़” कहा जाता है, में क्लासिक स्वादिष्ट इतालवी व्यंजन परोसते थे जो उन्हें काफी दिलचस्प बनाता है। बीते दिनों इनकी रिल वायरल होने के साथ ही ये चर्चा में आए थे, तब से फूड व्लागर और यूजर्स की पसंद बने हुए है।

इस जोड़े ने अपनी नवीन पाक कृतियों के लिए महत्वपूर्ण लोकप्रियता हासिल की है। पंजाब के जालंधर से सहज अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर लगभग 870,000 फॉलोअर्स हैं, जबकि उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर के लगभग 464,000 फॉलोअर्स हैं। उनकी खाद्य ब्रांड अवधारणा ने भौगोलिक सीमाओं को पार कर लिया है, जिससे वे पंजाब की सीमाओं से परे प्रसिद्ध हो गए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More