गाजीपुर जेल में पीपल के पेड से लटका मिला बंदी का शव, हडकंप
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी कर रहे मामले की जांच, जेलकर्मी चुप
पूर्वांचल के अतिसंवेदनशील गाजीपुर जेल से बुधवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जेल के बैरक नंबर एक परिसर स्थित पीपल के पेड से अमन कुमार नामक विचाराधीन बंदी का शव फंदे से लटका मिला. इसकी जानकारी होते ही जेल के अधिकारियों व कर्मियों में हडकंप मच गया. सूचना के बाद आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. फिलहाल जेल अधिकारी व कर्मी अभी मुंह नहीं खोल रहे हैं. बता दें कि गाजीपुर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर जेल में स्थलीय निरीक्षण किया जाता है और बंदियों की देखभाल और सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया जाता है, लेकिन एक हैरत करने वाली घटना घटित हो गई है.
बैरक नंबर तीन में निरुद्ध था बंदी
अति संवेदनशील जेलों की फेहरिस्तर में नंबर वन गाजीपुर जेल में बुधवार की अल सुबह बैरक नंबर 3 में निरुद्ध विचाराधीन बंदी का शव जेल के ही बैरक नंबर एक परिसर स्थित एक पीपल के पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखा गया । बंदी का नाम अमन कुमार बताया जा रहा है. वह कहां का रहने वाला है और किस मामले में जेल में बंद था, इस बारे में अभी जेल प्रशासन कुछ नहीं बता रहा है. सूचना मिलने के बाद हलकान हुए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी आनन-फानन जेल पहुंच गए हैं. घटना के संबंध में तहकीकात की जा रही है। बताते चलें कि इससे पूर्व जिला जेल में कई बार दंगा मचा है। यही नहीं वर्ष 2011 में जेल की कैंटीन में जहरीली कोल्ड ड्रिंक पीने से तीन बंदियों की भी मौत हो चुकी है.
also read : जाने कैसा रहा ”सहारा” का फर्श से अर्श तक का सफर…
बंदियों का हंगामा’
इस सनसनीखेज घटना ने जिला जेल को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है. घटना के बाद जेल प्रशासन पूरी तरह कटघरे में खड़ा हो गया है। हीं बंदियों ने इस मामले का लेकर हंगामा किया. हालांकि अधिकारियों ने जेल की सुरक्षा बढा दी है. बंदी ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया है. इस संबंध में अभी कोई भी अधिकारी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता पा रहा है. प्रभारी जेल अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की। बंदी का शव परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है. बंदी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.