भदोही में इंटर कालेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात

0

भदोही कोतवाली के नयनपुर बसावन गांव के पास अपाचे बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी. दुस्साहसिक ढंग से हुई इस वारदात के दौरान बदमाशों ने एक के बाद एक दस गोलियां उनके शरीर में उतार दी. सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस और अधिकारी ने घटना की जानकारी ली. बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है. मौके पर फोर्स तैनात कर दी गई है. प्रधानाचार्य के परिजनों के मुताबिक उनकी किसी से रंजिश नहीं थी. हालांकि पुलिस वारदात से जुडे सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

भाजपा नेता हैं कालेज के प्रबंधक

भदोही कोतवाली के अमलौरी निवासी प्रधानाचार्य 50 वर्षीय योगेन्द्र बहादुर सिंह घर से निकलकर कार से भदोही स्थित नेशनल इंटर कॉलेज जा रहे थे. भाजपा काशी प्रांत के मंत्री आशीष सिंह बघेल इसी इंटर कॉलेज के प्रबंधक हैं. कार उनका चालक संतोष सिंह चला रहा था, जो बीते 20 सालों से उनके साथ ही है. बताया जा रहा है कि अभी वे अपने घर से एक किलो मीटर की दूरी पर भी नहीं पहुंचे थे कि तभी बाइक पर सवार दो बदमाश हाथ में मोबाइल लिए सामने से आते दिखाई दिए. बदमाशों ने उनकी कार को हाथ देकर रोका और कार का शीशा खोलकर उन्हें मोबाइल लेने की बात कही.

Also Read: कानपुर में बेरहमी से दलित छात्र की पिटाई, आरोपियों ने जबरन लगवाएं ”जय श्री राम” के नारे

कार का शीला खोलते ही बरसाई गोलियां

इसके बाद प्रधानाचार्य ने जैसे ही कार का शीशा खोला दोनों बदमाशों ने एक के बाद एक दस गोलियां उनके सीने में उतार दी. इसके बाद आखिरी गोली कार के अगले टायर पर मारकर बदमाश फरार हो गए. हालांकि टायर बर्स्ट होने के बावजूद कार चालक उनको लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन तब तक उनका काम तमाम हो चुका था. इधर पुलिस को इसकी खबर लगते ही खलबली मच गई. पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन, एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. उनके शव को भदोही के महाराजा बलवंत सिंह अस्पताल में रखा गया है. वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ है. पुलिस अभी इस मामले में मुंह नहीं खोल रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More