35वीं बार पीएम मोदी कर रहे हैं ‘मन की बात’
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 35वीं बार हर बार की तरह रेडियो पर मन की बात कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस मौके पर पीएम मोदी हरियाणा में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के फैसले के बाद हुई हिंसा और बिहार में बाढ़ से हुई मौतों पर अपने विचार रख सकते हैं। मन की बात में पीएम मोदी खेल से जुड़े मुद्दे खासकर 2020 तोक्यो ओलंपिक के बारे में अपने विचार साझा कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को लोगों से अपील की थी कि वे इस एपिसोड के लिए अपने विचार साझा करें।
पीएम खेलों को दे रहे हैं बढ़ावा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुनने के लिये देशभर में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के केन्द्रो में तैयारी की गयी है। सूत्रों के मुताबिक देश भर के साइ केन्द्रों के वरिष्ठ अधिकारियों को कहा गया है कि वे खिलाड़ियों को इसके बारे में बताये। खेल मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया, ‘‘राष्ट्रीय खेल दिवस आ रहा है और प्रधानमंत्री भारत में खेलों को बढ़ावा देना चाहते हैं इसलिय वह खेल से जुड़े बहुत सारे मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे।’’
Also Read : कोर्ट के फैसले को देंगे चुनौती, साजिश के शिकार हुए हैं बाबा : समर्थक
29 अगस्त को खेल दिवस
हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन हर वर्ष राष्ट्रपति खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन और राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान से सम्मानित करते है।
पीएम कर चुके हैं खिलाड़ियों पर बात
‘मन की बात’ में पहले भी प्रधानमंत्री ने कई बार खेल और खिलाड़ियों का जिक्र करते रहे है। पिछली बार उन्होंने विश्व कप के फाइनल में पहुंचने पर भारतीय महिला टीम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि मिताली राज की इस टीम को हतोत्साहित होने की जरुरत नहीं है क्योकि पूरे देश को उनकी उपलब्धि पर गर्व है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)