पीएम मोदी ने स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड से प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “आपसी विकास के लिए संबंधों को प्रगाढ़ कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी ने हैदाराबाद हाउस में लिउथार्ड की अगवानी की।दोनों नेताओं ने बाद में भारत और स्ट्विजरलैंड के कारोबारियों की बैठक में हिस्सा लिया।भारत की चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचीं लिउथर्ड का इससे पहले राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया।
read more : केजरीवाल ने मतदाताओं का कहा ‘शुक्रिया’
भारत से अच्छे सम्बध बनेगे
इसके बाद लिउथर्ड ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की।लिउथर्ड ने स्वागत समारोह के बाद कहा, “मुझे उम्मीद है कि इस यात्रा से भारत-स्विट्जरलैंड के संबंध मजबूत होंगे। व्यापार को लेकर लंबित पड़ी परियोजनाएं पूरी होंगी। हम नया निवेश सुरक्षा समझौता करने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा, “स्विट्जरलैंड दुनिया में सर्वाधिक नवाचार वाला देश है.. यह भारत में रोजगार लाएगा।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “लोकतंत्र के साझा मूल्यों पर आधारित दोस्ती। राष्ट्रपति डोरिस लिउथर्ड का भव्य स्वागत।
सातवां सबसे बड़ा कारोबारी साझीदार देश : स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड, भारत का सातवां सबसे बड़ा कारोबारी साझीदार देश है। मर्चेडाइज एक्सपोर्ट्स, बुलियन व आईटी सेवाओं तथा सॉफ्टवेयर निर्यात सहित दोनों देशों का कुल व्यापार 2016-17 में 18.2 अरब डॉलर का रहा। स्विट्जरलैंड ने अप्रैल 2000 से सितंबर 2016 के बीच भारत में लगभग 3.57 अरब डॉलर का निवेश किया। इस तरह यह यहां 11वां सबसे बड़ा निवेशक देश बन गया। 2013-14 और 2015-16 के बीच लगभग 100 भारतीय कंपनियों ने स्विट्जरलैंड में लगभग 1.42 अरब डॉलर का निवेश किया।
मोदी ने जून 2016 में स्विट्जरलैंड का दौरा किया था ।
टीसीएस, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा सहित प्रमुख भारतीय आईटी कंपनियों के स्विट्जरलैंड में कार्यालय हैं।मोदी ने जून 2016 में स्विट्जरलैंड का दौरा किया था और यह कई दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला स्विट्जरलैंड दौरा था।स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपतियों ने इससे पहले 1998, 2003 और 2007 में भारत का दौरा किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)