मन की बात : ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दो गुनी है स्टेचू ऑफ यूनिटी’- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi) आज (28 अक्टूबर) अपने मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस रेडियो कार्यक्रम का यह 49वां संस्करण है। पीएम मोदी ने इस दौरान लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन किया।
उन्होंने देशवासियों से 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी में शामिल होने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि भी है। उन्हें मेरी आदरपूर्वक श्रद्धांजलि।
Also Read : अयोध्या में एक बार फिर बनेगा दीपोत्सव का वर्ल्ड रिकार्ड
उन्होंने कहा कि इस 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती विशेष होगी क्योंकि इस दिन उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए हम ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’, राष्ट्र को समर्पित करेंगे। गुजरात में नर्मदा के तट पर स्थापित विश्व की सबसे ऊंची इस गगनचुम्बी प्रतिमा की ऊंचाई अमेरिका के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दो गुनी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो सरदार पटेल जो जमीन से जुड़े थे, अब आसमान की भी शोभा बढ़ाएंगे और उन्हें आशा है कि देश का हर नागरिक ‘मां-भारती’ की इस महान उपलब्धि को लेकर विश्व के सामने गर्व के साथ सीना तानकर इसका गौरवगान करेगा।
प्रधानमंत्री ने 27 अक्टूबर को मनाए जाने वाले इन्फैंट्री डे के अवसर पर कहा कि वे उन सभी को नमन करते हैं जो भारतीय सेना का हिस्सा हैं और अपने सैनिकों के परिवारों को भी उनके साहस के लिए सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि यह वही दिन है जब भारत के तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल के सुझाव पर भारतीय सेना के जवान कश्मीर की धरती पर उतरे थे और घुसपैठियों से घाटी की रक्षा की थी। साभार जी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)