20 अक्टूबर को आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अगवानी को काशी तैयार

नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर तैयारियां शुरू..

0

काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 20 अक्टूबर को प्रस्तावित काशी आगमन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार दोपहर लगभग 12:30 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का आगमन होगा. यहां भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनता द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. इसके साथ ही ढ़ोल-नगाड़े बजाए जाएंगे और पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा की जाएगी.

शंकर नेत्रालय व वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का होगा लोकार्पण

वहीं इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से नगर की ओर प्रस्थान करेंगे. रिंग रोड पर स्थित शंकर नेत्रालय जाएंगे, जहां उत्तर भारतीयों के लिए बने आंख के अस्पताल का लोकार्पण करेंगे और नेत्रालय से जुड़े विशिष्ट जनों से संवाद भी करेंगे.

Also Read- आज भी होंगी मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जित, पुलिस ने घोषित किया हाई अलर्ट

प्रधानमंत्री सिगरा में लगभग 200 करोड़ की लागत से तैयार वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (सिगरा स्टेडियम) का उद्घाटन करेंगे और बाबतपुर टर्मिनल बिल्डिंग फाउंडेशन के शिलान्यास सहित अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

Competitions Of 22 Sports Will Be Held At Sigra Stadium From August In  Varanasi Pm Narendra Modi Had Inspected - Amar Ujala Hindi News Live -  Varanasi News:सिगरा स्टेडियम में अगस्त से

सिगरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री करेंगे जनसभा

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सिगरा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसमें वाराणसी जिले और महानगर के भाजपा कार्यकर्ता संग आम जनता भी शामिल होंगी. जनसभा के बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से बाबतपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More