सांसदो की गैर हाजिरी पर बरसे प्रधानमंत्री मोदी , 2019 में बताऊंगा

0

बीजेपी के सांसदो का सदन से गायब रहने पर एक बार फिर चर्चा में है इस बार बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैंठक में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी और उन्होने अमित शाह को राज्य सभा का सदस्य बनने पर शाह को लडडू खिलाकर उनका स्वागत भी किया इस बडे मौके पर पार्टी के नेता अरूण जेटली , आडवाणी मौजूद रहें ।

read more :  डिफेंस थोड़ा कमजोर हैहम टैकल में ज्यादा सफल नहीं : अजय

शाह को 2014 मे मिली थी पार्टी की कमान

अमित शाह को 2014 मे पार्टी की कमान सौपी गयी थी जहा से शाह ने पार्टी कायाकल्प ही पलट दिया था तीन सालो में शाह ने पार्टी को नई उचाईया प्रदान की इसी लिये शाह को राजनीति का चाणक्य कहा जाता हैं यही सोच कर पार्टी उन्हें राज्यसभा लेकर आई हैं । अमित शाह के साथ स्मृति ईरानी को भी पार्टी ने यह मौका दिया हैं

read more :  जानें, कांग्रेस का बागी विधायकनिकालो अभियान

प्रधानमंत्री ने दोनो सदनो पर साधा निशाना

ऐसे में प्रधानमंत्री ने उन सभी सांसदो की क्लास लगा दी उन्होने इस बैंठक में गुस्सा जाहिर करते हुये कहा दोनो सदनो के सासदो की हाजिरी में कोई परिवर्तन नही आया हैं

पहले भी आगाह कर चुके है अमित शाह

इसी महीने में एक बार बीजेपी की संसदीय बैठक 1 तारीख को हो चुकी हैं राज्य सभा में अक्सर गायब रहने वाले सांसदो के बारे में गम्भीरता से ज्रिक किया हैं ।वही अमित शाह इस पर अपनी बात रख चुके हैं उन्होने सदन में गैर हाजिर रहने वाले सासदो से कहा था की वे अपनी आदत सुधार ले इसके बाद भी अगर उनकी बात को अनसुना किया गया तो इस पर कठोर कदम उठाये जायेगे ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More