वडनगर में पीएम का मेगा रोड शो, अपने बचपन के स्कूल पहुंचे
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर है आज उनका वहा दूसरा दिन है गौरतलब है कि इस दौरे को गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावो को दखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
also read : नासा इंसानों को फिर से चांद पर भेजेगा : पेंस
पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार जा रहे है वाडनगर…
मोदी पीएम बनने के बाद पहली बार वडनगर के दौरे पर है वह वडनगर में करीब 6 किलोमीटर तक रोड शो कर रहे है, रोड शो खत्म करने के बाद हाटकेश्वर मंदिर के दर्शन करेगे उसके बाद वडनगर रेलवे स्टेशन का दौरा करेगे ।
रांची T20 : इंद्रदेव भी नही रोक सके टीम इंडिया की राह, सीरीज में 1-0 से आगे भारत
वडनगर रेलवे स्टेशन पर पीएम की चाय की दुकान आज भी सुरक्षित
मोदी जी के पिता की चाय की दुकान को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है आपको बताते चले की वडनगर रेलवे स्टेशन पर मोदी जी के पिता की चाय की दुकान थी जहां पर मोदी जी उनकी मदद करते थे ऐसे में पीएम रेलवे स्टेशन पर जाकर अपने पुराने दिनो को याद कर सकते है ।वडनगर दौरे के बाद पीएम अपने बचपन के स्कूल का भी दौरा करेगे ।
मिशन इंद्रधनुष की करेगे शुरुआत
वडनगर में मोदी जीएमईआरएस कॉलेज की इनॉगरेशन करेंगे साथ ही इस दौरे पर मोदी जी मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत भी करेगे ।
कई प्रोगामों में हिस्सा लेगे
वडनगर में प्रोग्रामों में हिस्सा लेने के बाद पीएम भरुच के लिए रवाना होंगे जहां नर्मदा नदी बैराज की आधारशिला रखेंगे और सूरत के उड़ना से बिहार के जया नगर वाली ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे वहां पर एक जनसभा को सम्बोधित भी करेगे ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)