प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल में 9 मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन, पिछली सरकारों पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश को 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश को 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने जिस पूर्वांचल की छवि को खराब कर दिया था, दिमागी बुखार से हुई मौतों की वजह से बदनाम कर दिया गया था। वही पूर्वांचल, वही उत्तर प्रदेश, पूर्वी भारत को सेहत का नया उजाला देने वाला है।
योगी सरकार की तारीफ:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जब सरकार संवेदनशील हो, गरीब का दर्द समझने के लिए मन में करुणा का भाव हो तो इसी तरह काम होता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने योगी आदित्यनाथ को सेवा का मौका दिया तो उन्होंने दिमागी बुखार को बढ़ने से रोका और हजारों बच्चों का जीवन बचा लिया।
ढाई हजार नए बेड्स हुए तैयार:
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘9 नए मेडिकल कॉलेजों के निर्माण से, करीब ढाई हजार नए बेड्स तैयार हुए हैं। उन्होंने कहा कि 5 हजार से अधिक डॉक्टर और पैरामेडिक्स के लिए रोजगार के नए अवसर बनने के साथ ही हर वर्ष सैकड़ों युवाओं के लिए मेडिकल की पढ़ाई का नया रास्ता खुला है।
मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थनगर में आयोजित एक कार्यक्रम से सिद्धार्थनगर, हरदोई, एटा, प्रतापगढ़, देवरिया, फतेहपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और गाजीपुर जिलों में स्थित मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। इन 9 मेडिकल कॉलेजों की लागत 2329 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत पर धमाकेदार जीत के बावजूद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में नहीं मना जश्न, जानें क्या थी वजह ?
यह भी पढ़ें: बार-बार क्यों अरुणाचल राग छेड़ता है चीन ? जानिए क्या है इसका इतिहास