भ्रष्टाचार के चैंपियन हैं प्रधानमंत्री – राहुल गांधी
गाजियाबाद: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले आज गाजियाबाद में राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने एक साझा प्रेसवार्ता की. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के चैंपियन है.
PM का इंटरव्यू फ्लॉप शो…
बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू पूरी तरह से स्क्रिप्टेड था और वह एक फ्लॉप शो था. इस साक्षात्कार में उन्होंने इलेक्ट्रोरल बांड को समझाने की कोशिश की. पीएम ने कहा कि राजनीति में चंदा की पारदर्शिता को साफ़ करने के लिए यह बांड लाया गया तो पार्टी को पैसा देने वालों के नाम क्यों छुपाये गए. अगर सच में बांड में पारदर्शिता थी तो सुप्रीम कोर्ट ने इसे क्यों रद्द कर दिया. आपने उन तारीखों को क्यों छुपाया जब आपको पैसे दिए गए.
विचारधारा का है यह चुनाव
राहुल गांधी ने कहा कि देश के सभी व्यापारी और कारोबारी इस बात को जानते और समझते हैं. प्रधानमंत्री कितनी भी सफाई दे दें लेकिन सब लोग जानते हैं कि पीएम मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन है. राहुल ने यह भी कहा कि यह विचारधारा का चुनाव है. बीजेपी संविधान ख़त्म करना चाहती है और यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है.
यह मुद्दों का चुनाव है…
गांधी ने कहा कि BJP और RSS संविधान को ख़त्म करना चाहती है. जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस और INDIA गठबंधन इसे बचाने का काम कर रहा है. इस बार के चुनाव में कई बड़े मुद्दे है जैसे- बेरोजगारी, मंहगाई और किसानों के हालात. बीजेपी ध्यान भटकाने का काम कर रही है जबकि इस मामले में न प्रधानमंत्री बात करते हैं और न BJP पार्टी.
BJP भ्रष्टाचार का गोदाम- अखिलेश
संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि बीजेपी भ्रष्टाचार का गोदाम बन गई है. इस सरकार में एक दो नहीं बल्कि 10 पेपर लीक हुए हैं. 60 लाख लोगों का भविष्य अंधेरे में डाल दिया. इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सिर्फ वोट ही नहीं डालना बल्कि मतदान केंद्र की रक्षा भी करनी है.
काशी में दुनिया का इकलौता अरबों पूंजी वाला है यह बैंक
अमेठी से चुनाव लड़ने पर बोलें राहुल…
लोकसभा में प्रदेश की अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ने पर जब राहुल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह फैसला हम नहीं हमारी पार्टी की बैठक करती है कि किसको कहां से चुनाव लड़ाना है किसको नहीं. तब राहुल ने कहा – यह भाजपा वाला सवाल है लेकिन पार्टी जो फैसला करेगी मैं वह करूंगा.