कप्तान रोहित पर वापसी का दबाव, नई टीम खेलेगी मैच
टीम में पहली बार शामिल हुए सरफ़राज़ और सौरभ-
Sports Desk: भारत और इंग्लैंड ( IND vs ENG ) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबलों के लिए आज एक बार फिर टीम का चयन हो सकता है. दोनों देशों के बीच 2 फरवरी से दूसरा टेस्ट मुकाबला शुरू होना है. अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम चयन के लिए आज चयनकर्ता बैठक कर टीम का ऐलान कर सकते हैं. सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद टीम के कप्तान रोहित( ROHIT) पर वापसी का दबाव होगा.
राहुल और जडेजा दूसरे टेस्ट के बाहर-
पहले टेस्ट में यशस्वी, राहुल और जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन अपने स्कोर को शतक में नहीं बदल सके. इनमें से दो खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए हैं जिसमें राहुल और जडेजा का नाम शामिल है. राहुल और जडेजा के बाहर होने के बाद टीम में वाशिंगटन सुंदर, सरफ़राज़ खान और यूपी के सौरभ कुमार को टीम में शामिल किया गया है.
टीम में पहली बार शामिल हुए सरफ़राज़ और सौरभ-
टीम में राहुल और जडेजा के चोटिल हो जाने के बाद पहली बार टीम में सरफ़राज़ और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है.दोनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ बेह्तरीन प्रदर्शन किया है जिसका फायदा उन्हें हुआ है. इसके चलते ये टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 2021 के बाद एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी की है.
Budget 2024: आम बजट से पूर्व बुलाई गई सर्वदलीय बैठक
कोहली की वापसी को लेकर संशय बरकरार-
सीरीज के अंतिम तीन मैचों के लिए कोहली की वापसी चर्चा का विषय बनी हुई है. क्योंकि सीरीज के पहले दो मुकाबलों में ” व्यक्तिगत कारणों” का हवाला देते हुए वह टीम से बाहर है लेकिन दूसरे टेस्ट में अब उनके चयन को लेकर संशय बना हुआ है. बोर्ड ने कोहली से जुड़े घटनाक्रम को सामने रखा जिसके बाद उनके स्थान में रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्हें अभी मौका नहीं मिला है.
दो टेस्ट मैचों के लिए भारत टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान तथा रजत पाटीदार.